छत्तीसगढ़ / कांकेर

सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए लाखों लीटर पानी बहा देने वाला फूड इंस्पेक्टर का निलंबन , सीएम बघेल ने अपने एफबी एकांउट में लिखी

 

सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए लाखों लीटर पानी बहा देने वाला फूड इंस्पेक्टर का निलंबन  , सीएम बघेल ने अपने एफबी एकांउट में लिखी 

हम बात कर रहे बस्तर के पंखाजूर की उस घटना की जिसमें पिकनिक मनाने गए एक फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल फोन डेम में गिर गया जिस पर अधिकारी ने सिंचाई विभाग से मोटर मंगा कर डेम से लाखों लीटर पानी बहा दिया । जिस पर अपने सोशल मीडिया के एकाउंट में प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा कि भीषण गर्मी में एक अधिकारी के द्वारा लाखो लीटर पानी बहा दिया और राज्य सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसपर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर लिखा कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक नवा छत्तीसगढ़ में किसी को नहीं है जिस अधिकारी ने ऐसा कृत्य किया उसे निलंबित कर दिया गया है*

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने पर पखांजूर में पदस्थ खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

 

 कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल ढूंढने के लिए पानी बहाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संबंधित खाद्य निरीक्षक को कलेक्टर कांकेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पखांजूर में पदस्थ जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने पर पखांजूर में पदस्थ खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि खाद्य निरीक्षक पखांजूर राजेश विश्वास द्वारा परलकोट जलाशय, पखांजूर में उनका मोबाईल पानी में गिर जाने के कारण, मोबाईल ढूंढने के लिए 21 मई 2023 से लगातार 04 दिनों तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच लगभग 21 लाख लीटर पानी डीजल पंप के द्वारा बहा दिया गया, यह जानकारी मिलने पर इस घटना के संबंध में 26 मई 2023 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर से प्रतिवेदन लिया गया, प्रतिवेदन अनुसार राजेश विश्वास खाद्य निरीक्षक, पखांजूर द्वारा परलकोट जलाशय पखांजूर में अपना मोबाईल ढूंढने के लिए बिना अनुमति के जलाशय के वेस्ट वियर का 41104 क्यूबिक मीटर पानी खाली कराया गया है।

प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा विश्वास खाद्य निरीक्षक, पखांजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि अपना मोबाईल ढूंढने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना परलकोट जलाशय से भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा देना, उनके अशोभनीय आचरण का द्योतक है, जो अस्वीकार्य है। उक्त कृत्य छत्तीसगढ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में खाद्य निरीक्षक श्री राजेश विश्वास का मुख्यालय जिला कार्यालय खाद्य शाखा कांकेर रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
विदित हो कि प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण जल संरक्षण को लेकर जनता जागरूक हो रही है और सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है इसी का परिणाम है कि जिला प्रशासन इस घटना को लेकर शख्त है और ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है ।

 

फूड इंस्पेक्टर ने अपने  सफाई में  ये बात कही  

 

दरअसल फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाशय में पिकनिक मनाने गए हुए थे. यहां सेल्फी लेने के दौरान उनका मोबाइल जलाशय में गिर गया. जिसके बाद अपने मोबाइल को ढूंढने के लिए गांव के गोताखोरों की मदद ली, लेकिन उन्हें मोबाइल नहीं मिला. जिसके बाद खाद्य विभाग के अधीन राशन दुकान के स्टाफ की मदद से 3 दिनों तक लगातार परलकोट जलाशय के पानी को 30- 30 एचपी के डीजल पंप से खाली करते हुए लगभग 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया. फूड इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी. अपनी सफाई में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने कहा कि जलाशय का पानी काफी गहरा था. ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल ढूंढ नहीं पाने के चलते जलाशय से लगभग 6 फीट पानी खाली कराया और यह पानी खेत में ही छोड़ा गया, इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ आर. सी धीवर से मौखिक रूप से अनुमति मांगी थी.

 

 

 

#localnews #news #covid #latestnews #dailynews #media #vadodara #dailyupdates #todaysnews #citynews #facebook #fastnews #gujarat #gujaratisamachar #breakingnews #liveupdates #vadodaranewsonline #samacharvadodara #stn #satyanichingari #toptrendingnewsvadodara #sparktodaynews #sparkpower #sparklovers #sparkwork #sparkteam #gujaratnewsonline #arizona #journalist #coronavirus

 

Leave Your Comment

Click to reload image