रायगढ़ में आठ साल के छात्र की स्कूल कैंपस में लाश मिलने से हडकंप
रायगढ़ |
30-May-2023
रायगढ़ में आठ साल के छात्र की स्कूल कैंपस में लाश मिलने से हडकंप
शव को काफी दूर तक घसीटने के निशान मिले
पुलिस जांच में बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को काफी दूर तक घसीटने के निशान मिले हैं। आशंका है कि उसे बरामदे में मारा गया, और इसके बाद निर्माणाधीन कमरे में घसीटकर शव लाया गया है।
रायगढ़ में आठ साल के एक छात्र की स्कूल में हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव गुरुवार को कैंपस के ही निर्माणाधीन भवन में मिला है। बच्चा इसी स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ता था और बुधवार शाम से लापता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्कूल कैंपस में बच्चे को घसीटने के निशान भी मिले हैं। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
स्कूल के पास खेल रहे बच्चों ने देखा गाव वालो को दिया सुचना
जानकारी के मुताबिक, चिराई पानी ग्राम पंचायत निवासी हीरालाल चौहान का आठ साल का बेटा प्रतीक चौहान गांव के ही शासकीय प्राथमिक स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ता था। वह बुधवार शाम को अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन गुरुवार को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने जाने वाले थे। इसी बीच सुबह स्कूल के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने शव देखा तो गांव वालों को सूचना दी। वहां से जानकारी परिजनों के पास पहुंची तो हड़कंप मच गया।
शरीर पर कई जगह चोट के निशान
पुलिस जांच में बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल घटना स्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को सूचना दी है। उनके आने के बद आगे की जांच की जाएगी। बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को काफी दूर तक घसीटने के निशान मिले हैं। आशंका है कि उसे बरामदे में मारा गया, और इसके बाद निर्माणाधीन कमरे में घसीटकर शव लाया गया है। ऐसे में आशंका है कि पुरानी रंजिश या फिर बदला लेने की नीयत से बच्चे की हत्या की गई है।
#crime #truecrime #thriller #murder #drama #mystery #police #film #movie #criminal #news #truecrimecommunity #action #movies #horror #cinema #serialkiller #justice #bookstagram #o #s #love #podcast #truecrimeaddict #serialkillers #truecrimepodcast #law #comedy #covid #books