छत्तीसगढ़ / रायपुर

फर्जी दस्तावेज के सहारे SBI से 6 लाख 36 हजार रुपये कार लोन निकाल लिए गए जाने क्या है मामला

राजधानी में फर्जी दस्तावेज के सहारे SBI से 6 लाख 36 हजार रुपये कार लोन निकाल लिए गए. जब पीड़ित ने लोन के लिए आवेदन किया तब सच सामने आया. जयस्तंभ चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच से ये पैसे निकाले गए हैं. फिलहाल प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.


दरअसल, मौदहापारा थाना में फरसगांव (कोंडागांव) निवासी अंकुर समददार ने ये रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रार्थी ने बताया कि शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मौहदापारा और शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा खमाड़ी से पहले आवेदन पत्र के माध्यम से बताया गया था कि बैंक से पेन कार्ड का गलत उपयोग कर खाता खोला गया. अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से खाता खोलकर कार लोन ले लिया गया. प्रार्थी ने जब पंजाब नेशनल बैंक कोंडागांव में लोन के लिए आवेदन किया तो बैंक से बताया गया कि पहले ही भारतीय स्टेट बैंक से लोन आवंटित किया गया है. जिसका भुगतान नहीं किए जाने के कारण प्रार्थी काे डिफॉल्टर की श्रेणी में डाल दिया गया. जिससे पंजाब नेशनल बैंक से लोन नहीं मिला.

बैंक कर्मचारियों पर शक

पेन कार्ड फर्जी बनाकर लोन आसानी से नहीं मिल जाता है. इसके लिए कई प्रक्रिया से गुजराना होता है. आरोपी ने पहले बैंक में खाता खुलवाया. इसके बाद आसानी से लोन भी प्राप्त कर लिया. इसमें बैंक कर्मचारी भी शक के दायरे में हैं. खाता खोलने के दौरान आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो सहित अन्य दस्तावेज की जांच के बाद आगे की प्रक्रिया होती है. पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी. इतना हीं नहीं बैंक में पहले शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई किसी पर नहीं की गई है.

 

#crime #truecrime #thriller #murder #drama #mystery #police #film #movie #criminal #news #truecrimecommunity #action #movies #horror #cinema #serialkiller #justice #bookstagram #o #s #love #podcast #truecrimeaddict #serialkillers #truecrimepodcast #law #comedy #covid #books

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image