बिलासपुर के ख़्वाब वेलफेयर और नो फोर प्लास्टिक ( एनजीओ ) की अनोखी पहल टूरिस्ट प्लेस को रखते है साफ और देते है सफाई का मैसेज , इस 27 फरवरी चापी डैम के कचरे और प्लास्टिक को करेंगे साफ आप भी बन सकते है इसका हिस्सा
बिलासपुर |
17-Feb-2022
छत्तीसगढ़। बिलासपुर : ख्वाब वेल्फेयर फाउंडेशन व नो फोर प्लास्टिक की अनोखी पहल यह सामाजिक संस्थान
इस 27 फरवरी एन.जी.ओ डे के उपलक्ष्य पर आयोजित कर रहे है क्लीनलीनेस ड्राइव का दूसरा पड़ाव। औरापानी में पहले सफल क्लीनलीनेस ड्राइव के बाद अब यह फाउंडेशन चापी डैम में फैले प्लास्टिक के कचरे युवाओं के साथ मिलकर साफ करेगी तथा प्रकृति की निरंतर रक्षा करने का लेगी। ख़्वाब वेल्फेयर फाउंडेशन व नो फोर प्लास्टिक की इस अनूठी मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आप रजिस्टर कीजिए जिसकी लिंक आपको ख़्वाब वेल्फेयर फाउंडेशन व नो फोर प्लास्टिक के इंस्टाग्राम पेज पर मिलेगी।