छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

शराब पीने से रोका तो मंदिरों में ही कर दी तोड़फोड़ 2 गिरफ्तार , 1 की अभी भी तलाश जारी देर रात प्रशासन ने दो मंदिरों में स्थापित कराई मूर्तियां

 छत्तीसगढ़ के जांजगीर स्थित हनुमान जी के मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया जबकि , एक फरार है । बताया जा रहा है कि मंदिर के सामने शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने तोड़फोड़ की थी । घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने देर रात दो मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करा दी । दरअसल , नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा रोड और दुरबा गांव के पास स्थित हनुमान मंदिरों में बुधवार देर रात तोड़फोड़ हुई थी । ताला तोड़कर घुसे असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी । धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया था । बाद में पुलिस ने खंडित मूर्ति को पास के ही नहर से बरामद किया । इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था ।

 
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए SP डॉ . अभिषेक पल्लव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की । ग्रामीणों से पूछताछ के बाद सामने आए हुलिए के आधार पर साइबर सेल की मदद से आरोपियों केसला निवासी मनीष साहू ( 19 ) और संजू पटेल ( 19 ) को गिरफ्तार कर लिया । जबकि , तीसरे आरोपी राजेश साहू को पुलिस तलाश कर रही है । वह अभी तक फरार बताया जा रहा है ।

Leave Your Comment

Click to reload image