शनिवार को IPL 2022 का मेगा ऑक्शन शुरू होने जा रहा है । यह 13 फरवरी तक चलेगी । ऑक्शन बेंगलुरु में होगा । इस बार नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी । जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे । खास बात ये है इस बार छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका मिला है । इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया , अमनदीप खरे , शशांक सिंह , अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल हैं ।
छत्तीसगढ़ से लगभग 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे । इसमें से केवल पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए । इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली टी -20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है । हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख , जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है ।
साल 2017 से कोई नहीं खेल पाया IPL छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार IPL ऑक्शन तक का सफर तय कर रहे हैं । लेकिन इसके बाद भी कोई प्लेइंग इलेवन तक नहीं पहुंच सका । 2017 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को गुजरात लॉयंस ने टीम में शामिल किया था । उन्होंने IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट अपने नाम किए थे । इसके बाद से अब तक प्रदेश के एक भी खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया है ।