आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत बारिश बंद के बाद घूमने निकला था युवक
छत्तीसगढ़ के गौरेला - पेंड्रा - मरवाही ( GPM ) जिले में शनिवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई । बतादें की युवक तालाब के पास घूमने के लिए गया हुआ था । इसी दौरान मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक , जिले में शाम से ही रुक रुक कर बारिश हो रही थी और आकाशीय बिजली चमक रही थी । उस दौरान मरवाही के ग्राम रूमगा निवासी सतीश कुमार ( 21 ) पुत्र गणेश प्रसाद घूमने के लिए तालाब के किनारे गया था । तभी अचानक से बिजली चमकी और सतीश के ऊपर गिर पड़ी । जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।