शिक्षा

स्वास्थ्य बीमा में बदलाव: IRDAI ने आयु सीमा को हटाया, बीमारियों की प्रतीक्षा अवधि को कम किया

 

 

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी नियमों में बदलाव करते हुए लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. अब स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष की शर्त को हटा दिया गया है. अब नए नियमों के मुताबिक किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति नई बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए पात्र है. IRDAI की ओर से नियमों में किए इस बदलाव से स्वास्थ्य बीमा की पहुंच सभी लोगों तक हो सकेगी. 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए ये नियम लागू कर दिया गया है. यानी अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है.

वेटिंग पीरियड किया 5 साल

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) नियमों में नए अपडेट में पॉलिसीधारकों के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करने और दावा निपटान शर्तों में सुधार पर जोर दिया गया है. बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड को 8 साल से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है, जबकि पहले से मौजूद स्थितियों के लिए प्रतीक्षा अवधि को भी कम कर दिया गया है. 31 मार्च, 2024 तक मोरेटोरियम अवधि 8 साल थी, जो अब 6 साल के भीतर वे इसके हकदार हो जायेंगे.

ये बीमारियां भी बीमा पॉलिसी में शामिल

IRDAI ने कहा है कि लगातार 60 महीने की कवरेज के बाद बीमा कंपनी मौजूदा स्थिति के बारे में खुलासा नहीं करने और गलत बयानी के आधार पर ग्राहक के किसी भी बीमा क्लेम को खारिज नहीं कर सकेगी. इसके अलावा, पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों के हिसाब से भी कंपनियों को बीमा पॉलिसी लानी होंगी. साथ ही कैंसर, हार्ट, गुर्दे और एड्स जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) देने से मना नहीं कर सकेंगी.

 


 

Leave Your Comment

Click to reload image