रोजगार

रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर: शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर,पढ़े पूरी जानकारी

 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (District Employment and Self Employment Guidance Center) रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 फ़रवरी 2024 को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा.

इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक एल एंड टी फायनेंसिएल सर्विस लिमिटेड और क्यूसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बंगलुरू (कर्नाटका) द्वारा फ्रंट लाईन / कलेक्शन ऑफिसर एवं ट्रेनी (एनएटीएस/एनएपीएस), टेक्निीकल असिस्टेंट के 350 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें.

शैक्षणिक योग्यता –

10वीं/ 12वी, स्नातक, आई०टी०आइ०, डिप्लोमा मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल आदि उत्तीर्ण.

वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 11 से 21 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

नोट: इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.

 

 

 

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image