रोजगार

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1113 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का अधिसूचना जारी


रायपुर। रेलवे में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के DRM ऑफिस रायपुर और वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में विभिन्न ट्रेड में कुल 1113 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार के आधिकारिक अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2024 निर्धारित की गई है.

आवेदन प्रक्रिया शुरू

ऐसे में जो उम्मीदवार SECR के अंतर्गत रेलवे अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारत सरकार के आधिकारिक अप्रेंटिसशिप पोर्टल, apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2024 निर्धारित की गई है. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
आवेदन की शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम व 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के मुताबिक आयु की गणना 2 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग, जैसे ओबीसी, SC, ST, PwHD/एक्स-सर्विसमेन को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image