मनोरंजन

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का ट्रेलर रिलीज: एक दिलचस्प बायोपिक


बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीकांत (Srikanth) को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वो अपनी एक्टिंग से एक बार फिर बड़े पर सभी के होश उड़ाने वाले हैं. ये फिल्म एक बायोपिक है, जो श्रीकांत बोला पर बनी है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

‘श्रीकांत’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

सामने आए फिल्म श्रीकांत (Srikanth) का ट्रेलर आपके होश उड़ा देगा. फिल्म श्रीकांत (Srikanth) में राजकुमार एक विजुअली चैलेंज्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो बचपन से ही देख नहीं सकता लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं. पढ़ाई लिखाई में श्रीकांत काफी होशियार है, लेकिन नेत्रहीन होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता था.

इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे राजकुमार

दरअसल, 12वीं क्लास में उसके 98% नंबर आते हैं, जिसके बाद वो आगे साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन उसे आगे की पढ़ाई करने की इजाजत नहीं होती है, क्योंकि वे दिव्यांग होता है. ऐसे में श्रीकांत (Srikanth) ठान लेता है कि वे अब इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाएगा और केस करेंगे. इसके अलावा ट्रेलर में और भी कई सीन्स दिखाए गए हैं, जहां दिव्यांग लोगों की मुश्किलों को दिखाया गया है.

लोगों ने की जमकर तारीफ

फिल्म को ट्रेलर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के शानदार अभिनय की जमकर तारीख हो रही है. बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल 10 मई को रिलीज होने जा रही है.

कौन थे श्रीकांत बोला?

बता दें कि फिल्म में विजुअली चैलेंज्ड उद्योगपति श्रीकांत बोला (Srikanth) की कहानी दिखाई गई है. उन्हें साइंस में काफी दिलचस्पी थी. MIT से मैनेजमेंट साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद श्रीकांत ने एक ऐसे इंडस्ट्रीज की स्थापना कि जहां उनके जैसे लोगों को रोजगार मिल सके. वहीं खास बात बता दें कि उनके इस स्टार्टअप में सबसे पहला इनवेस्टमेंट राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने किया था.

 youtu.be/OMeuJP5iBWY

Leave Your Comment

Click to reload image