देश-विदेश

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना: भारत के 1 करोड़ घरों को सोलर पैनल लगाने का लाभ

 

भारत सरकार ने बजट 2024 में एक नई योजना की घोषणा की है, जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना. इस योजना के तहत, देश के 1 करोड़ घरों को अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर हर महीने 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली मिलेगी. इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को ऊर्जा सुरक्षा और बचत का लाभ मिले, साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षण मिले.

बता दें कि इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर शुरू किया था. उन्होंने लिखा, “सतत विकास और जनकल्याण के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को शुरू कर रहे हैं. इस परियोजना में, 75,000 करोड़ रुपये के निवेश से, 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली दी जाएगी.”

इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए, सरकार ने डाककर्मियों को भी जुटाया है. डाककर्मी घर-घर जाकर लोगों को इस योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा, लोग ऑनलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना 2024 के लाभ

  • इस योजना के तहत, आपको सोलर पैनल लगाने पर 40% तक की सब्सिडी मिलेगी. इससे आपको सोलर पैनल को लगवाने में कम खर्चा होगा.
  • सोलर पैनल को चलाने के लिए आपको कोई बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि यह सूर्य की किरणों से ऊर्जा प्राप्त करता है. इससे आपको बिजली की बचत होगी और आपकी आय बढ़ेगी.
  • सोलर पैनल का उपयोग करने से आप पर्यावरण को भी बचाने में सहायता करेंगे, क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त है और जीवाश्म ईंधनों की अपव्ययिता को कम करता है. इससे आपको एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिलेगा.
  • सोलर पैनल का उपयोग करने से आपकी कृषि की उपज भी बढ़ेगी, क्योंकि आपको सिंचाई के लिए बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे आपको अधिक मुनाफा होगा.

पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और आपका किसान पंजीकरण नंबर होना चाहिए.
  • आपके पास एक घर होना चाहिए, जिसकी छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त जगह हो.
  • आपके पास एक मान्य बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
  • आपने पहले से किसी भी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया होना चाहिए.

आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत?

  • आवेदक के घर के सोलर रुफटॉप की तस्वीर.
  • ग्राहक का मोबाइल नंबर.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • आधार कार्ड.
  • राज्य, जिला व बिजली वितरण कम्पनी का नाम.
  • उपभोक्ता खाता संख्या औऱ बिजली बिल की तस्वीर आदि. 

 

 

 

#yojana #upsc #rojgar #scheme #currentaffairs #yojimbo #ias #upscprelims #india #gpsctaiyari #narendramodi #yojna #talatiexam #gujaratbharti #sarkariyojana #binsachivalayclerk #talati #eduupdatedaily #competitiveexam #gpscexam #ahmedabad #currentaffairsdaily #gujarathistory #jobs #binsachivalay #gujrati #upscaspirants #gpsccurrent #gpscqueation #surat

Leave Your Comment

Click to reload image