देश-विदेश

16 साल की लड़की की दिल्ली में सड़क पर हत्या । उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से कई वार किये तो सिर पर पत्थर से मारा

 

 16 साल की लड़की की दिल्ली में सड़क पर हत्या । उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से कई वार किये तो  सिर पर पत्थर से मारा 

पुलिस का कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था। साहिल ने साक्षी को कितनी बार चाकू मारे, पोस्टमॉर्टम के बाद इसका पता चलेगा।

पुलिस ने बताया- एक व्यक्ति ने लड़की की हत्या की जानकारी दी। पुलिस टीम को साक्षी का शव सड़क पर मिला। वह जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी। जब वह रविवार शाम बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तब अचानक साहिल ने उसे रोका और हमला कर दिया। कई बार चाकू से वार किए। इसके बाद 6 बार साक्षी पर पत्थर पटका। लगातार लात से मारता रहा।

हत्या के बाद साहिल फरार हो गया। वारदात के दौरान कुछ लोगों ने साहिल को रोकने की कोशिश भी की थी। हत्या तब हुई, जब साक्षी अपनी दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी। पुलिस साहिल की तलाश कर रही है।

पुलिस बोली जल्द गिरफ्तारी होगी
दिल्ली डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमन नलवा ने कहा- शाहबाद डेयरी के पास एक हत्या का मामला सामने आया था। एक टीम का गठन किया गया है और जांच चल रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

दिल्ली में अपराधियों को पुलिस का डर नहीं

इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है."

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया.

'दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं'
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा, "यह खौफनाक हत्या देख कर रूह कांप उठी.मैं LG को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. परंतु वे अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के काम रोकने में लगाते हैं."

आतिशी ने ट्वीट किया.

आतिशी ने आगे लिखा, "मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं."

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया

'मैंने इससे भयानक अपने जीवन में कुछ नहीं देखा'
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में अपराधियों का दुस्साहस डराने वाला है. पुलिस को नोटिस जारी किया है. सारी हदें पार कर दी हैं. अपने पूरे जीवन में मैंने इससे भयानक कुछ नहीं देखा."

दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।

Leave Your Comment

Click to reload image