शेयर बाजार

today's share market update : जानिए कैसे शुरुवात और बंद होते बाज़ार का हाल ,आज मंगलवार 30 मई

 जानिए कैसे शुरुवात  हुई आज मंगलवार 30 मई को बाज़ार में 

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) की सत्र की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 62,863.02 अंक पर 16.64 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी शुरुआती कारोबार में 18,609.45 अंक पर 10.80 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड हो रही थी। इस दौरान, शोभा लिमिटेड के शेयर में 7% तक का उछाल देखा गया, जबकि आईआरसीटीसी के शेयर में 3% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी (Sensex पर Top Gainers)
शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसी तरह आईटीसी, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इनके अलावा एचयूएल (HUL), इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हरे निशान हैं. साथ में कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप लूजर इन शेयरों में दिख रहे हैं
नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ में रहे। मैं लाल निशान से कारोबार कर रहा था।

ये संकेत एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे थे
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 13 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 18,703 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि मंगलवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है।

दोपहर 3:30 में क्या था हाल बाज़ार का 

BSE सेंसेक्स 122 अंक बढ़कर 62,969 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 35 अंकों की उछाल के साथ 18,633 पर बंद हुआ है। इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह बैंकिंग शेयरों के सपोर्ट का मिलना रहा। इसके अलावा FMCG और मीडिया स्टॉक्स में भी मजबूत खरीदारी देखी गई। सोमवार को सेंसेक्स ने 344 अंकों की उछाल के साथ 62,846 पर बंद हुआ था।

 

निफ्टी स्टॉक्स के चढ़ने वाले शेयर

Kotak Bank: +1.32%
Bajaj Finance: +1.20%
Bajaj Finserv: +1.12%
ITC: +1%

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

Hindalco: -1.60%
Apollo Hosp: -1.20%
Tech Mahindra: -1.30%
Tata Steel: -1.30%

Sensex स्टॉक्स के चढ़ने वाले शेयर

ITC: 2.34%
Bajaj Finserv
Kotak Mahindra Bank
Bajaj Finance
Axis Bank

Sensex स्टॉक्स के गिरने वाले शेयर

Tata Steel): -1.29%
Tech Mahindra
Sun Pharma
Nestle India
L&T

 

 

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आज आएंगे


अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और मैनकाइंड फार्मा जैसी कुछ कंपनियां आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर सबकी नजरें होनी चाहिए।

 

आईटीसी, वेदांता

अपने-अपने सेक्टर की इन दोनों दिग्गज कंपनियों के शेयर आज फोकस में रहेंगे। इसकी वजह यह है कि ये शेयर आज से एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे।

आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी)भारतीय रेलवे की पर्यटन और टिकट बुकिंग से जुड़ी इकाई आईआरसीटीसी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा।एनबीसीसी (भारत)


एनबीसीसी (इंडिया) ने चौथी तिमाही में 108 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 2,790 करोड़ रुपए रही।

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल)
रेलवे सेक्टर की इस कंपनी ने चौथी तिमाही में 359 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की परिचालन आय 5,719 करोड़ रुपये रही।

शोभा
कंपनी ने मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जनवरी से मार्च तिमाही की अवधि में 48.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 1,209 करोड़ रुपए हो गई।

सोना और चांदी का भाव 30 मई 2023 

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) के दाम में गिरावट देखी गई है, जबकि चांदी (Silver) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 60,700 रुपए है। मुंबई और कोलकाता में भी 24 कैरेट सोने की कीमत इसी आयतन पर है, यानी 60,550 रुपए। 22 कैरेट सोने की कीमत नई दिल्ली में 10 ग्राम के लिए 55,650 रुपए है, जबकि मुंबई और कोलकाता में यह कीमत 55,500 रुपए है।

चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 73,000 रुपए है। 10 ग्राम चांदी 730 रुपए के हिसाब से बिक रही है और 100 ग्राम चांदी की कीमत 7,300 रुपए है।

 

#sharemarket #stockmarket #nifty #sensex #investing #trading #nse #bse #stockmarketindia #stocks #indianstockmarket #investment #stockmarketnews #banknifty #finance #money #intraday #intradaytrading #investor #niftyfifty #dalalstreet #sharemarketindia #sharemarketnews #stockmarketinvesting #business #sharemarkettips #stock #india #indiansharemarket #rakeshjhunjhunwala

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image