गुजरात टाइटेंस ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से परास्त कर दिया और अपने दूसरे संघर्षशील प्रयास से फाइनल में पहुंचने की जगह बना ली है।
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर दूसरी बार फाइनल में पहुंची
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को परास्त करके दूसरे बार फाइनल में पहुंच गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रनों से हराया गया। अब वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खिताबी मुकाबले में उतरेगी। चेन्नई अपनी 10वीं बार फाइनल खेलेगी, जबकि गुजरात टाइटंस पिछले साल राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीती थी। इस बार गुजरात टाइटंस चेन्नई से प्रतिद्वंद्वीता करके बदला लेने की कोशिश करेगी। चेन्नई ने हार्दिक पांड्या की टीम को क्वालिफायर-1 में हराया था।
मुंबई इंडियंस ने गुजरात से मिले 234 रन के लक्ष्य के सामने 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में 30 रन का संकल्प दिखाया। मुंबई के आठ खिलाड़ीदहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।