व्यापार

Vi Cloud Play: भारत में क्लाउड गेमिंग की नई सेवा


Vi Cloud Play : वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने आधिकारिक तौर पर भारत में क्लाउड गेमिंग सर्विस क्लाउड प्ले लॉन्च किया है. इस सर्विस के जरिए यूज़र्स पूरा गेम डाउनलोड किए बिना, वेब ब्राउज़र से अपने एंड्रॉइड और आईओएस पर एएए गेम (AAA Game) खेल सकते हैं. वीआई का यह कॉन्सेप्ट Google Stadia प्रोजेक्ट के जैसा ही है. आइए हम आपको इस नई गेमिंग सर्विस के बारे में बताते हैं.

कंपनी ने Cloud Play नाम से एक मोबाइल क्लाउड गेमिंग सेवा लॉन्च की है. इसे यूरोप क्लाउड गेमिंग कंपनी केयरगेम के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. क्लाउड प्ले एंड्रॉइड और आईओएस हैंडसेट पर बिना किसी डाउनलोड के आपको क्विक, बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के काम आएगा.

मिलेंगे कई खास गेम

क्लाउड प्ले’ एक्शन, एडवेंचर, आर्केड, रेसिंग, स्पोर्ट्स और रणनीति सहित अलग-अलग शैलियो में प्रीमियम AAA गेम्स को है.

कंपनी ने लॉन्च कैटलॉग में एस्फाल्ट 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5, शैडो फाइट, स्टॉर्म ब्लेड्स, रिप्टाइड, बीच बग्गी रेसिंग, ग्रेविटी राइडर जैसे मोबाइल गेम्स और कट द रोप, सबवे सर्फर्स और जेटपैक जॉयराइड जैसे क्लासिक गेम को शामिल किया हैं. ये गेम्स की एक मजबूत सीरीज है जो आने वाले हफ्तों में रिलीज होती रहेगी.

आपको बता दें कि क्लाउड प्ले एक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा है, जिसके लिए पोस्टपैड कस्टमर्स को 100 प्रति माह और प्रीपेड यूजर्स के लिए 104 रिचार्ज करना होगा.

15 दिन के लिए फ्री सर्विस

वीआई ने कहा है कि आने वाले समय में क्लाउड प्ले गेमिंग सर्विस में और भी गेमर्स को जोड़ा जाएगा. फिलहाल, 15 दिनों के ट्रायल ऑफर के तौर पर वीआई क्लाउड प्ले सभी यूज़र्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, उसके बाद यूज़र्स को इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा. वीआई क्लाउड प्ले की कीमत 100 रुपये प्रति महीना है.

 


 

Leave Your Comment

Click to reload image