व्यापार

फिएट ने चौथी पीढ़ी की ग्रांडे पांडा एसयूवी की झलक दिखाई: जानिए डिटेल्स और फीचर्स


फिएट (Fiat) ने अपनी चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) एसयूवी की झलक दिखा दी है. साथ ही इस कार के बारे में डिटेल्स भी शेयर की हैं. फिएट ने इस नई कार को ग्रांडे पांडा (Grande Panda) नाम दिया है. ये कार रेट्रो डिजाइन और दो पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में आने वाली है.

बहुत ही बॉक्सी है डिजाइन

कार का कुल डिजाइन बहुत ही ज्यादा बॉक्सी है और कार में पीछे की तरफ हेडलाइट के ऊपर काफी बड़ा-बड़ा फिएट लिखा हुआ है. कार के इंजन और अन्य फीचर्स को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि फिलहाल कार से बस परदा हटाया गया है और इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि स्टेलांटिस का STLA प्लेटफॉर्म पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प भी प्रदान करता है.

Fiat की इस कार में क्या होगा खास

Fiat की पिछली पांडा कारों की तुलना में इस कार की साइज बड़ी हो सकती है. यह कार काफी हद तक सिट्रोन C3 की तरह हो सकती है. इसमें पिक्सल स्टाइल की हेडलाइट को फिट किया गया है, जो कंपनी के पुरानी Lingotto फैक्ट्री से लाई गई है. यह कार कंपनी की नई ब्रांड वैल्यू की स्ट्रेंथ को बताता है. नई Fiat Grande Panda बहु-ऊर्जा प्लेटफॉर्म पर आधारित नई वैश्विक लाइन-अप का पहला मॉडल है, क्योंकि फिएट स्थानीय-आधारित उत्पादन से एक सामान्य ग्लोबल प्लेटफॉर्म के जरिए से विश्वव्यापी पेशकश की ओर अपना परिवर्तन शुरू कर रहा है.

परफेक्ट होगा नई पांडा का केबिन!

फिएट का दावा है कि ये कार पिछली पांडा की तुलना में 0.3 मीटर ज्यादा लंबी है. इस कार की लंबाई 3.99 मीटर है, जो कि औसत 4.06 मीटर सेगमेंट के अंदर आती है. फिएट ने अभी अपने 5-सीटर केबिन की झलक नहीं दिखाई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका केबिन कंटेपररी अर्बन मोबिलिटी के लिए परफेक्ट है.

कैसा होगा इंजन

Fiat Grande Panda के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इस कार के लॉन्चिंग की बात करें तो यहा सबसे पहले यूरोप, मिडिल इस्ट और अफ्रीका में लॉन्च होगी. तीनों जगह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में लाया जाएगा. वहीं, भारत में इस कार के आने को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image