व्यापार

Honor X7b 5G: भारत में लॉन्च किया गया नया स्मार्टफोन

 

Honor X7b 5G : स्‍मार्टफोन ब्रैंड ऑनर ने बिना किसी शोर शराबे के अपनी डिवाइस Honor X7b 5G को लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने ऑनर की ग्‍लोबल वेबसाइट पर प्रोडक्‍ट लिस्‍ट किया है. ध्‍यान देने वाली बात है कि दिसंबर महीने में Honor X7b (4G) मॉडल को लॉन्‍च किया गया था. नए ऑनर फोन में 5जी क्षमताओं को पैक करने के लिए कंपनी ने Honor X7b 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर इस्‍तेमाल किया है. आइए जानते हैं इस स्‍मार्टफोन के दाम और प्रमुख फीचर्स.

Honor X7b 5G की कीमत

Honor X7b 5G को कंपनी ने Midnight Black, Crystal Silver और Emerald Green कलर में पेश किया है. ऑनर के इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Honor X7b (5G) के स्पेक्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Honor X7b 5G फोन में 6.8 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,412 x 1,080 पिक्सल है. इसक अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. यह फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 35W फास्ट Honor SuperCharge टेक्नोलॉजी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, 4जी, एलटीई, वाई-फाई, ओटीडी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन का डायमेंशन 166.7mm x 76.5mm x 8.24mm और भार 199 ग्राम का है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image