व्यापार

नया होंडा अमेज: फीचर्स, बदलाव और लॉन्च की तारीख

 

भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, हुंंडई ऑरा और होंडा अमेज को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Amaze का नया वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब तक अमेज का नया वर्जन किन बदलावों के साथ लाया जा सकता है.

नई होंडा अमेज (Amaze) को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर सिटी और एलिवेट को बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म के हिसाब से ही नई अमेज को मॉडिफाई किया जाएगा. कार का व्हीलबेस होंडा सिटी (2600mm) से कम हो सकता है. अमेज के फिलहाल बिकने वाले मॉडल का व्हीलबेस 2470mm है, यानी ये होंडा सिटी से 130mm कम है. नई अमेज भी इसी व्हीलबेस के साथ आएगी.

बदली-बदली सी सेडान नजर आएगी

2024 होंडा अमेज के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जहां एक तरफ इसके एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में काफी सारी तब्दीलियां देखने को मिलेंगी, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट डिजाइन वाली कार हो जाएगी. वहीं, अमेज के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में भी काफी कुछ नया मिलेगा. इसमें नया डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑट और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां हो सकती हैं.

मिलेंगे ये फीचर्स

जानकारी के मुताबिक नई अमेज में कंपनी की ओर से बड़ी टचस्‍क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नया डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ ही ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को दिया जा सकता है. कंपनी की ओर से हाल में ही जानकारी दी गई थी कि अब होंडा की सभी कारों में सेफ्टी के लिए स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिए जाएंगे.

अमेज का सीधा मुकाबला मारुति Dzire, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा के साथ होता है. जिनमें से मारुति भी अपनी डिजायर को जल्‍द ही फेसलिफ्ट के साथ लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें कॉस्‍मैटिक बदलावों के साथ ही हाइब्रिड तकनीक को दिया जा सकता है. ऐसे में होंडा की ओर से भी फेसलिफ्ट के बाद अमेज को और आकर्षक बनाया जा सकता है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image