व्यापार

जीप की नई मिनी रैंगलर एसयूवी: फीचर्स, कीमत और इंजन की जानकारी


Jeep : कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) अपनी नई एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कंपनी की गाड़ियों को समतल रोड के साथ ही पथरीले रास्तों पर भी दौड़ने के लिए जाना जाता है. साल 2016 में जीप ने इंडियन मार्केट में एंट्री ली थी. अब ये कंपनी एक और एसयूवी भारतीय बाजार में मिड रेंज में अपनी रैंगलर एसयूवी का मिनी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वहीं इस SUV की टक्कर महिंद्रा थार से देखने को मिल सकती है. इस एसयूवी में आपको महिंद्रा थार जैसा डिजाइन तो मिलेगा ही साथ में 4×4 ड्राइव व्हील का ऑप्शन भी मिलेगा. अगर आप भी महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब थोड़ा इंतजार करना होगा.

जीप की मिनी रैंगलर की संभावित कीमत

वैसे तो जीप रैंगलर की ऑन रोड कीमत 66 लाख रुपए से ज्यादा है, लेकिन महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए कंपनी जो मिनी रैंगलर लाने वाली है. इसकी कीमत 8 से 12 लाख रुपए के आसपास होगी. आपको बता दें इसके पीछे सबसे बड़ी वजह महिंद्रा थार की कीमत है, क्योंकि महिंद्रा थार के 4×4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के बेस वेरिएंट की कीमत 11.25 लाख रुपए है. ऐसे में अगर महिंद्रा थार को टक्कर देनी है तो इसी प्राइस सेगमेंट में उससे बेहतर फीचर के साथ जीप को मिनी रैंगलर एसयूवी लॉन्च करनी होगी.

कैसे होंगे फीचर्स

JEEP की नई SUV को सिट्रॉएन की सी3 एयरक्रॉस के प्‍लेटफॉर्म पर लाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें कंपनी की ओर से सिग्‍नेचर स्‍टाइल वाली ग्रिल और लाइट्स को दिया जा सकता है. नई एसयूवी में नए डिजाइन के अलॉय व्‍हील्‍स के साथ ही इंडिकेटर माउंटिड ओआरवीएम, रूफ रेल, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, बेहतर और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर्स को दिया जा सकता है.

इतना ताकतवर होगा इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप की नई एसयूवी में सिट्रॉएन का ही 1.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है. इसे टर्बो के साथ लाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें कंपनी 1.5 लीटर का इंजन भी दे सकती है. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 109 बीएचपी के साथ 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स का विकल्‍प भी मिल सकता है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image