व्यापार

नूबिया फ्लिप 5जी फोल्डेबल फोन: कीमत, स्पेसिफिकेशन, और उपलब्धता की जानकारी

 

Nubia Flip 5G Foldable Phone : चीन की कंपनी नूबिया ने इस साल की शुरुआत में MWC 2024 के दौरान अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Nubia Flip 5G की घोषणा की थी, जिसके बाद अब कंपनी ने फाइनली यह फोन लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. नूबिया के इस फ्लिप फोन की प्री-सेल शुरू हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर 16 अप्रैल को बेचा जाएगा.

Nubia Flip 5G की कीमत और उपलब्धता

Nubia Flip 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) है, जबकि 12GB + 256GB की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है. ग्लोबल स्तर पर Nubia Flip 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट को $499 (लगभग 41,500 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट को $699 (लगभग 58,200 रुपये) में लिस्टेड किया गया है. फोन फिलहाल चीन के साथ-साथ ग्लोबल स्तर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. Nubia Flip 5G तीन कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक, फ्लोइंग लिलैक और सनशाइन गोल्ड में उपलब्ध है.

Nubia Flip 5G के स्पेसिफिकेशन

नुबिया का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट, Adreno 644 GPU के साथ लाया गया है. nubia Flip 5G फोन 6.9 इंच फुल एचडी प्लस, 2790 x 1188 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले, 1.43 इंच एक्सटर्नल OLED डिस्प्ले के साथ आता है.

nubia Flip 5G फोन 50M AF + 2M FF कैमरा के साथ लाया गया है. फोन 16M FF फ्रंट कैमरा के साथ आता है. नुबिया का यह फोन 4310mAh बैटरी और 33W टाइप सी क्विक चार्जिंग के साथ आता है. nubia Flip 5G फोन MyOS 13 (Android 13) के साथ आता है.

यह नूबिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. यह फ्लिप स्मार्टफोन Dual Rail Suspended Hinge के साथ आता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. Nubia Flip 5G में 4,310mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. 

Leave Your Comment

Click to reload image