व्यापार

हैयर वोग सीरीज: ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर्स की लॉन्चिंग

 

Haier भारतीय बाजार में अपने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है. ये ग्लास डोर रेफ्रिजरेटर्स वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में आते हैं, जिन्हें कंपनी ने Vogue सीरीज के तहत पेश किया है. ये सीरीज कंज्यूमर्स को अपने किचन में कुछ नए कलर ऑप्शन जोड़ने का ऑफर देती है. Haier Vogue सीरीज में डबल डोर कन्वर्टिबल साइड बाय साइड, 3 डोर कन्वर्टिबल साइड-बाय-साइड, टॉप और बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर मिलते हैं.

Vogue सीरीज के फीचर्स

हायर ने Vogue सीरीज में तीन स्टोरेज कैपेसिटी के फ्रिज बाजार में उतारे हैं. ये 531 लीटर, 598 लीटर और 602 लीटर कैपेसिटी के साथ आते हैं. Haier की यह सीरीज 3 स्टार पावर कंज्मशन रेटिंग के साथ आती है. इस सीरीज के फ्रिज की खास बात यह है कि इसमें प्रीमियम ग्लास फिनिश दी गई है, जिसमें कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. Haier Vogue सीरीज में मैजिक कन्वर्टिबल जोन फीचर मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग टेम्परेचर सेट कर सकते हैं.

Haier की यह नई Vogue सीरीज ट्रिपल इन्वर्टर और डुअल फैन एनर्जी एफिशिएंसी के साथ ऑप्टिमल एयरफ्लो के साथ आती है. इस सीरीज के फ्रिज में स्मार्ट डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसके जरिए टेम्परेचर को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा यह कनेक्ट होम इन्वर्टर फीचर के साथ आता है ताकि पावर आउटेज में भी कूलिंग हो सके. यही नहीं, इस सीरीज के फ्रिज Deo Fresh टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं, जो 21 दिनों तक इसमें रखे सामान को सुरक्षित रख सकता है. इन्हें आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कितनी है कीमत?

Haier Vogue सीरीज को आप कंपनी के आधिकारिक स्टोर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके बॉटम माउंटेड रेंज की शुरुआत 51,890 रुपये से होती है. टॉप माउंटेड रेंज की कीमत 58,990 रुपये से शुरू है. 2 डोर कन्वर्टिबल साइड-बाय-साइड की कीमत 1,24,490 रुपये से शुरू होती है. जबकि 3 डोर कन्वर्टिबल साइड बाय साइड की कीमत 1,51,290 रुपये से शुरू होती है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image