व्यापार

सैमसंग क्रिस्टल 4K टीवी: भारत में नई रेंज की शुरुआत


Samsung ने भारत में 4K स्‍मार्ट टीवी की नई रेंज को लॉन्‍च किया है. कंपनी ने Crystal 4K Vivid, Crystal 4K Vision Pro और Crystal 4K Vivid Pro TV सीरीज को उतारा है. इनकी शुरुआती कीमत 32990 रुपये है. कैशबैक और नो-कॉस्‍ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है. नई लाइनअप में 4K एक्‍सपीरियंस को और बेहतर बनाने का दावा किया गया है. सोलर सेल रिमोट, मल्‍टी वॉइस असिस्‍टेंट की सुविधा भी ये टीवी ऑफर करते हैं. इन्‍हें 43 से लेकर 75 इंच साइज तक में लिया जा सकेगा. सेल ऑनलाइन की जा रही है.

2024 Samsung Crystal 4K TV की कीमत और सेल

कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल्स को लॉन्च किया है. Samsung Crystal 4K Vivid की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है. इसे आप Samsung.com, Amazon.in और Flipkart से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Crystal 4K Vision Pro की कीमत 34,490 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत स्मार्ट टीवी के बेस मॉडल की है. इसे सैमसंग और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Crystal 4K Vivid Pro का बेस वेरिएंट 35,990 रुपये का है. इस टीवी को Samsung.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं. इन पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलता है.

Samsung Crystal 4K TV सीरीज के स्पेक्स

कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट टीवी को लेकर दावा किया है कि, इससे यूजर्स का 4K एक्‍सपीरियंस और भी बेहतर होगा. इसके साथ ही Samsung के नए टीवी Samsung TV Plus की खासियतों से भी लैस हैं. सैमसंग टीवी प्‍लस के जरिए यूजर्स इन टीवी में 100 चैनल्‍स को एक्‍सेस भी कर सकते हैं. इसके अलावा इन टीवी के साथ मिलने वाला सोलरसेल रिमोट को घर की लाइट से भी चार्ज किया जा सकेगा, यानी की अब आपको बैटरी सेल लगाने की टेंशन नहीं होगी.

ये टीवी Q-Symphony फीचर को भी सपोर्ट करते हैं. इससे टीवी और साउंडबार की आवाज एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाकर आपको बेहतरी वॉइस पेश करती है यानी साउंडबार को टीवी से कनेक्‍ट करने पर टीवी स्‍पीकर्स की आवाज बंद नहीं होती. ऑटो गेम मोड और मोशन एक्‍सीलरेटर की सुविधा भी इन टीवी में है, जो गेमर्स के लिए काम के फीचर्स हैं और फास्‍टर फ्रेम ट्रांजिशन व लो-लेटेंसी ऑफर करते हैं.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image