व्यापार

Huawei Watch Fit 3 लॉन्च: स्लीक डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और एडवांस हेल्थ फीचर्स के साथ

 

Huawei Watch Fit 3 Launched : हुवावे (Huawei) ने चीन में एक नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 लॉन्च कर दी है. जिसे स्लीक डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और एडवांस हेल्थ फीचर्स के साथ लाया गया है. इसके अलावा आपको इस वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ 10 दिनों तक बैटरी लाइफ मिलेगा. तो चलिए आपको इस लेटेस्ट वॉच की कीमत व खासियतों से रूबरू करवाते हैं.

Huawei Watch Fit 3 की कीमत

Huawei Watch Fit 3 को चीन में लॉन्‍च किया गया है. यह 6 कलर ऑप्‍शंस में आती है. शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 11,558 रुपये) है. लेदर स्‍ट्रैप वर्जन के लिए 1199 युआन (लगभग 13,873 रुपये) चुकाने होंगे. Watch Fit 3 की प्री-सेल शुरू हो गई है, आप इसे अपने नजदीकी स्टोर से खरीद सकते है

Huawei Watch Fit 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में चौकोर आकार की प्रीमियम एल्यूमीनियम एलॉय बॉडी के साथ कर्व्ड किनारों के साथ 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसे 1500nits की पीक ब्राइटनेस और 77.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है.

इसमें एक रोटेटिंग क्राउन और फंक्शन बटन के माध्यम से आसान नेविगेशन और फंक्शनालिटी की सुविधा भी देती है, जिसका उपयोग अक्सर इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्स और सुविधाओं को तुरंत एक्सेस करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) माप के लिए सेंसर शामिल हैं.

इस वॉच में 100 से अधिक वर्कआउट मोड मिलता है, जिसमें एक नया ट्रैक रन मोड भी शामिल है. इसमें 6 प्रकार के वर्कआउट के लिए ऑटोमेटिक पहचान की सुविधा भी है. इसके अलावा, वॉच स्मार्टफोन कैमरे, स्टैंडअलोन म्यूजिक प्लेबैक और डेली वर्क के लिए रियल टाइम रिमाइंडर को कंट्रोल करने के लिए रिमोट शटर सुविधा मिलती है. इसके अलावा घड़ी ब्लूटूथ कॉल भी कर सकते हैं या रिसीव कर सकते है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image