व्यापार

HMD T21 टैबलेट लॉन्च: HMD Global ने अपना पहला टैबलेट ग्लोबली लॉन्च किया

 

 

HMD T21 Tablet Launched : HMD Global ने अपना पहला टैबलेट ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. Nokia के डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी ने Nokia T21 को रीब्रांड करके नए नाम HMD T21 के साथ उतारा है. हालांकि, इस टैबलेट के कैमरा के डिाजाइन में कंपनी ने थोड़ा बदलाव जरूर किया है.

HMD Global की वेबसाइट पर कंपनी का यह नया टैबलेट लिस्ट किया गया है. इस टैबलेट में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ दमदार 8200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट को एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक लगातार यूज किया जा सकता है.

HMD T21 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो HMD T21 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो (लगभग 27,101 रुपये) है. यह टैबलेट EU में HMD के ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है.

HMD T21 के स्पेसिफिकेशंस

HMD T21 टैबलेट Nokia T21 का रिब्रांड है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशंस भी समान हैं. इसमें 10.36 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2000 x 1200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है. डिस्प्ले स्टाइलस इनपुट का सपोर्ट करती है, हालांकि स्टाइलस अलग से आता है. यह भी पढ़े -Oppo Reno 12 सीरीज 23 मई को लॉन्च होगी, कंपनी ने रियर पैनल डिजाइन खुलासा किया.

इस टैबलेट के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं वीडियो चैट के लिए फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. किसी भी तरह के वीडियो देखने के लिए यह टैबलेट खास है, क्योंकि यह स्टीरियो स्पीकर से लैस है. यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 के साथ आता है. वहीं कंपनी ने 2027 तक सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉइड 15 तक अपडेट की गारंटी दी है. इसमें 4GB रैम के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है. टैबलेट में 128GB स्टोरेज मिलती है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image