व्यापार

भारत में Acerpure सब-ब्रांड लॉन्च: एयर प्यूरिफायर, फैन, वॉटर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर और अन्य प्रोडक्ट्स हुए पेश


Acer: बड़ी डिवाइसेज कंपनियों में शामिल Acer ने भारत में अपना सब-ब्रांड Acerpure लॉन्च किया है. यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बहुत से एशियन और यूरोपियन देशों में उपलब्ध है. देश में कंपनी ने एयर प्योरिफायर, फैन, वॉटर प्योरिफायर, कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किए हैं.

कितनी है कीमत और कब होगी सेल?

ब्रांड ने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों की जानकारी ब्रांड ने दी है. Acerpure Air Purifiers को कंपनी ने 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं Acerpure Cozy Air Circulator Fan की कीमत 7,490 रुपये से शुरू होती है.

दोनों ही प्रोडक्ट्स को Acer के ऑनलाइन स्टोर, एक्सक्लूसिव स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. Acer ने ये भी साफ किया है कि Acerpure ब्रांड के तहत TV, वाटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर और पर्सनल केयर वाले प्रोडक्ट्स अगले कुछ महीनों में भारत में उपलब्ध होंगे.

क्या है खासियत ?

एसरप्योर एस्पायर टीवी 32 और 43 इंच डिस्प्ले साइज में आते हैं जबकि एसरप्योर स्विफ्ट सीरीज टीवी 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. इन्हें पतले बेजल्स और 178 व्यूईंग एंगल के साथ एचडी, फुल-एचडी और यूएचडी रिजॉल्यूशन में पेश किया गया है. 65 इंच पैनल वाला टॉप-एंड एसरप्योर स्विफ्ट टीवी UHD (2160×3840 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. टीवी HDR 10 को सपोर्ट करता है और इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है.

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने Acerpure वाटर प्यूरीफायर में इंस्टैंट हॉट और कोल्ड वाटर का फीचर मिलता है. ये सिस्टम चार-स्टेप वाले फिल्टरेशन सिस्टम के साथ आता है. इसके बारे में ब्रांड ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इनके अलावा कंपनी ने कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को दिखाया है, जिसमें हेयर ड्रायर, हेयर स्टायलर, रोबोट वैक्यूम क्लीनर, एयर सर्कुलर फैन और दूसरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. Acerpure का कहना है कि कंपनी आने वाले दिनों में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image