व्यापार

पोको का पहला टैबलेट Poco Pad : 23 मई को लॉन्चिंग, जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

Poco First Tablet Poco Pad : Poco स्मार्टफोन मेकर अपनी अपकमिंग सीरीज Poco F6 को 23 मई को लॉन्च करने जा रही है. लेकिन कंपनी ने यहां पर एक और घोषणा कर सबको चौंका दिया है. पोको अपना पहला टैबलेट Poco Pad भी 23 मई के दिन पेश करने जा रही है. इसका टीजर भी पोको की ओर से जारी कर दिया गया है. Poco Pad के बारे में हालांकि, कंपनी ने बहुत कम जानकारी दी है. लेकिन इस घोषणा ने मार्केट में हलचल पैदा कर दी है.

पोको पैड के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसके फीचर लीक हुए थे. बताया जा रहा है कि पोको का पहला पैड कुछ दिन पहले लॉन्च हुए रेडमी पैड प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन होगा. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस पैड के फीचर रेडमी पैड प्रो जैसे हो सकते है. तो आइए जानते हैं रेडमी पैड प्रो में क्या कुछ ऑफर किया जा रहा है.

संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन

रेडमी पैड प्रो में 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का 2.5K LCD पैनल ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है. टैब का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. रेडमी का यह पैड 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दे रही है.

फोटोग्राफी के लिए पैड में कंपनी 8 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दे रही है. ये कैमरे 30 fps पर 1080 पिक्सल के वीडियो शूट करते हैं.

10,000mAh की बैटरी से हो सकता है लैस

रिपोर्ट के मुताबिक, पोको पैड एक स्टाइलस और एक कीबोर्ड केस को भी सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा, कहा जा रहा है कि इसमें ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप होने की संभावना है. टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी पैक होने की उम्मीद है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image