व्यापार

Samsung Care+ : फ्री अपग्रेड, अब 1 साल में 2 बार रिपेयर की सुविधा

 


Samsung के भारत में स्मार्टफोन और टैबलेट के पोर्टफोलियों में कई डिवाइस मौजूद हैं. यह अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी प्रोटेक्शन के लिए कंपनी का पहले से Samsung Care+ प्रोग्राम है, जिसे अब कंपनी ने फ्री में अपग्रेड कर दिया है. इस अपग्रेडेशन के तहत यूजर्स 1 साल में दो बार अपने डिवाइस को रिपेयर करा सकेंगे. इन दो क्लेम के दौरान यूजर्स स्क्रीन प्रोटेक्शन और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन का फायदा उठा सकता है. Samsung Care+ गैलेक्सी डिवाइस के लिए एक खास प्रोग्राम है. इसमें यूजर्स को बिना किसी डेप्रिसिएशन के 100% सिक्योरिटी मिलती है.

घर बैठे भी ले सकते हैं सुविधा का लाभ

सैमसंग केयर+ गैलेक्सी डिवाइस के लिए एकमात्र ऑथराइज्ड प्रोग्राम है, जो डिवाइस की वैल्यू में डेप्रिसिएशन किए बिना फुल कवरेज प्रदान करता है. ग्राहक वॉक-इन या पिक-अप और ड्रॉप सुविधा से भी क्लेम का लाभ ले सकते हैं. सैमसंग केयर+ प्रोग्राम की सर्विस, सैमसंग के अथॉराइज्ड टेक्नीशियन द्वारा प्रदान की जाती है, जो सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस को सुधारने के लिए ट्रेन्ड होते हैं और ये डिवाइस में ओरिजनल सैमसंग पार्ट्स ही यूज करते हैं.

मिलेंगे 4 अलग-अलग तरह के प्लान

Samsung Care+ प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है, जिसमें पूरी Galaxy रेंज को कवर किया है. इसमें चार तरह के प्लान शामिल हैं, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी प्लान, स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान, एक्सीडेंटल डैमेज एंड लिक्विड डैमेज प्लान और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन प्लान है. इन प्लान्स की कीमत डिवाइस के प्रकार (यानी फोन, टैब, लैपटॉप या स्मार्टवॉच) के हिसाब से अलग हो सकती है. इसका क्लेम प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए किसी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

कंपनी ने कहा, इस दौरान यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता है. इसके साथ ही कस्टमर चाहे, तो रिपेयरिंग के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं, जिसके लिए एक सिंपल से प्रोसेस को फॉलो करना होगा. Samsung Care+ प्लान को डिवाइस की खरीददारी के समय ही लेना पड़ता है. यह सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ लिया जा सकता है.


 

 

Leave Your Comment

Click to reload image