व्यापार

Samsung Galaxy F55 5G: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहाँ


Samsung Galaxy F55 5G है. इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स और Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और बैक पैनल पर वीगन लेदर दिया है. साथ ही इसमें 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy F55 5G में बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इसके लुक को और बेहतर करने का काम करता है. यह मोबाइल तीन कंफिग्रेशन के साथ आता है.

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत

Samsung Galaxy F55 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है, वहीं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. फोन को एप्रिकोट क्रश और राइजिन ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट से आज यानी 27 मई को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकेगा.

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F55 5G डुअल सिम (नौनो, हाइब्रिड), Android 14-बेस्ड One UI 6.1 पर चलता है. इसमें 6.55-इंच FHD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy F55 5G प्रोसेसर

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC पर काम करता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इसमें चार मुख्य Android अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

Samsung Galaxy F55 5G कैमरा

Samsung Galaxy F55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ f1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है. सेटअप में एक f2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेकंडरी और तीसरा f2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेंसर है. रियर सेटअप 30 fps पर 4K रिकॉर्डिंग और HD रिजॉल्यूशन पर 240fps स्लो मोशन रिकॉर्डिंग कर सकता है. फ्रंट कैमरा f2.4 अपर्चर से लैस 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है.

Samsung Galaxy F55 5G बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग (चार्जिंग ब्रिक बॉक्स में शामिल नहीं) को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LTE, 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 GPS, NFC, ग्लोनास, गैलीलियो और USB Type-C (2.0) शामिल हैं. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. नया सैमसंग फोन कंपनी के खुद के Knox सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर से प्रोटेक्टेड आता है. इसका वजन 180 ग्राम है और माप 163.9 x 76.5 x 7.8 mm है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image