व्यापार

ओला इलेक्ट्रिक ने रिमूवेबल बैटरी का पेटेंट कराया, फ्यूचर में होंगे नए मॉडल्स

 

 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने रिमूवेबल बैटरी को पेटेंट कराया है. इससे साफ है कि कंपनी फ्यूचर में रिमूवेबल या स्वैपेबल बैटरी वाले मॉडल अपने पोर्टफोलियो पर जोड़ सकती है. ओला के पोर्टफोलियो में अभी S1 रेंज के S1X, S1 Air, S1 Pro मॉडल शामिल हैं. बता दें कि देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेमगेंट में ओला इलेक्ट्रिक बहुत आगे हैं. कंपनी के पास लगभग 40% मार्केट शेयर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 70 हजार रुपए से इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरू हो जाता है.

नए वाहनों में होगा उपयोग

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर एक निश्चित बैटरी सेटअप का उपयोग नहीं करते हैं, जिसका अर्थ है कि आने वाली स्वैपेबल बैटरी ब्रांड के आगामी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में शामिल हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ओला इलेक्ट्रिक संभवतः व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए स्वैपेबल बैटरियों का उपयोग करेगी. स्वैपेबल बैटरियां कम डाउनटाइम की अनुमति देंगी.

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने एटरगो और उसके ऐपस्कूटर का अधिग्रहण किया है, जो S1 रेंज का बेस बनेगा. जबकि ऐपस्कूटर हटाने योग्य बैटरी के साथ आया था, भारतीय बाजार के लिए S1 लाइनअप के लिए तकनीक को हटा दिया गया था. ऐसा लगता है कि कंपनी अन्य अनुप्रयोगों के लिए उसी को पुनर्जीवित करना चाह रही है.

क्या कहना है कंपनी का ?

कंपनी रिमूवेबल बैटरी की मदद से लोगों के लिए चार्जिंग को और भी आसान बनाना चाहती है. अभी लोगों को अपना स्कूटर चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन या प्लग पॉइंट ढूंढना पड़ता है. यदि पॉइंट स्कूटर के आसपास नहीं हुआ तब चार्जिंग की दिग्कत भी होती है. खासकर जो लोग फ्लैट में रहते हैं उनके लिए चार्जिंग आसान नहीं रह जाती. उन्हें अक्सर लंबी केबल की मदद से चार्जिंग करना पड़ती है. उनके लिए चार्जर के चोरी होने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में रिमूवेबल बैटरी के आने से इन तमाम समस्याओं का समधान हो जाएगा.

ओला इलेक्ट्रिक के पास ज्यादातर शहरों में हाइपर चार्जर की सुविधा है, लेकिन ज्यादारर शहरों में सिर्फ एक हाइपर चार्जर पॉइंट ही है. ऐसे में हजारों स्कूटर की जरूरत को एक हाइपर चार्जर की मदद से पूरा नहीं किया जा सकता. कंपनी ने अभी अपनी सभी हाइपर चार्जर पर फ्री चार्जिंग रखी है जिसके चलते यहां पर हमेशा ही भीड़ रहती है. स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी को ईवी से बाहर निकालकर किसी के घर या ऑफिस के अंदर ले जाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इस तरह से लोगों का चार्जिंग टाइम भी बचेगा.


 

Leave Your Comment

Click to reload image