शिक्षा

इक्विटी म्यूचुअल फंड: मई 2024 में निवेश ने 30,000 करोड़ रुपये का स्तर पार किया


Equity Mutual Fund : मई 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पहली बार 30,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. इससे पहले मार्च 2022 में म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश 28,463 करोड़ रुपये था. मई 2024 में म्यूचुअल फंड में निवेश 34,697 करोड़ रुपये रहा, जो मासिक आधार पर अप्रैल के 18,917 करोड़ रुपये से 83 फीसदी अधिक है.

वहीं, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए मासिक निवेश 2.61 फीसदी बढ़कर 20,904 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल में 20,361 करोड़ रुपये था. अप्रैल 2024 में म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए मासिक निवेश का आंकड़ा पहली बार 20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया.

म्यूचुअल फंड एयूएम ₹58.91 लाख करोड़

निवेश में इस उछाल के साथ, म्यूचुअल फंड की कुल प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) मई 2024 में ₹58.91 लाख करोड़ हो गई, जो अप्रैल 2024 में ₹57.26 लाख करोड़ थी.

म्यूचुअल फंड एयूएम क्या है?

म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा रखी गई प्रतिभूतियों के वर्तमान बाजार मूल्य को प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) कहा जाता है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image