शिक्षा

कार की बैटरी कैसे बदलें: आसान चरणों में जानें सही तरीका


Car Care Tips : कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लोग अपने सालों की कमाई जोड़कर ये कार खरीदते हैं. लेकिन आपकी जरा सी लापरवाही कार में मोटा खर्चा कर सकती है. दरअसल कार को लंबे समय तक चलाने के लिए उसकी देखरेख करनी पड़ती है. ऐसे ही कामों में से एक है कार की बैटरी को रिप्लेस करना. क्योंकि कार की बैटरी की लाइफ एक सीमित समय के लिए होती है और 4 से 5 साल के अंदर इसको रिप्लेस करना ही होता है ऐसे में कई बार कार बंद हो जाने और स्टार्ट न होने के चलते लोग घबरा जाते हैं और मैकेनिक के पास जाते हैं. मैकेनिक आपसे बैटरी रिप्लेसमेंट के साथ ही सर्विस चार्ज भी वसूल लेते हैं.

बैटरी खराब हो जाने का सबसे बड़ा साइन है कि डैशबोर्ड पर आने वाली वॉर्निंग लाइट्स बार बार आ कर बंद हो जाएंगी. कार को जैसे ही आप स्टार्ट करने की कोशिश करेंगे तो इसमें से एक कर्कश आवाज आएगी और सेल्फ रोटेट नहीं होगा. आइये आपको बताते हैं ऐसा होने पर आसानी से आप खुद घर में कैसे बैटरी को रिप्लेस कर सकते हैं.

कार की बैटरी खोलने का तरीका

कार की बैटरी खराब होने पर का का बोनट खोलें, फिर बैटरी से कवर हटाएं. यहां पर आपको दो तारे नजर आएंगी. एक तार पॉजिटिव और दूसरी नेगेटिव नोड होगी. इसके बाद आपको 12 नंबर का पाना लेना होगा. अगर आपके ये नहीं है तो आप प्लायर या रिंच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद नेगेटिव नोड को खोलकर अलग कर दें. फिर पॉजिटिव नोड खोलें और बैटरी को बाहर निकाल लें.

बैटरी को अच्छी तरह से करें साफ

बैटरी को बाहर निकालने के बाद हाथों में दस्तानें पहने और उसे साफ करें. यहां पर सबसे पहले बैटरी नोड्स को साफ करें और इसके लिए सिलिकॉन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्प्रे से बैटरी नोड पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी.

इस तरह से लगाएं नई बैटरी

वहीं, कार में नई बैटरी लगाने के लिए सबसे पहले बैटरी का बॉक्स हटाएं. हालांकि, नई बैटरी से पॉजिटिव और नेगेटिव नोड कवर नहीं हटाना है. इसके बाद नेगेटिव और पॉजिटिव नोड को कनेक्ट करें. दोनों नोड्स के नट्स को सही ढंग से टाइट करें. इसके बाद बैटरी कवर लगाएं. फिर कार को स्टार्ट करके चेक करें. कार में नई बैटरी लगाने के बाद उसे चार्ज करने के कार को कम से कम 30 मिनट चलाएं या फिर इंजन ऑन रखें.


 

Leave Your Comment

Click to reload image