अमेज़न ग्रैंड त्योहारी बिक्री: नए स्मार्ट टीवी पर भारी छूट!
Amazon Grand Festive Sale: क्या आपका पुराना टीवी खराब हो गया है और आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं? तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि Amazon की ओर से ग्रैंड फेस्टिवल सेल का आयोजन किया गया है. जहां आपको 40, 43, 50 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी (Smart TV) विकल्प 56% छूट पर मिल रहे हैं.
इन स्मार्ट टीवी (Smart TV) में आपको मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव ऐप और यूट्यूब जैसे कई एंटरटेनमेंट ऐप भी देखने को मिल रहे हैं. इन स्मार्ट टीवी (Smart TV) में और भी खूबियां हैं, जिन्हें दूसरे टीवी से काफी अलग और खास बनाया जा सकता है.
वीयू 50 इंच एलईडी गूगल टीवी
50 इंच साइज में आने वाले इस स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, यूट्यूब और हॉटस्टार जैसे कई ऐप्स की सुविधाएं मिल रही हैं, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
इसके साथ ही आपको स्मार्ट LED Google TV रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जो 4K रेजोल्यूशन और HDMI USB, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी के साथ आता है.
सैमसंग (43 इंच) अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी
सैमसंग का यह स्मार्ट टीवी (Smart TV) 43 इंच का है, जो 4K रेजोल्यूशन और 50 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको मोबाइल कैमरा सपोर्ट के साथ एक अलग अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आपको एलईडी डिस्प्ले तकनीक दी गई है. जिसे आप 41% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
टीसीएल (40 इंच) फुल एचडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी
टीसीएल का यह स्मार्ट टीवी (Smart TV) 40 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है.इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ अच्छे कनेक्टिविटी विकल्प भी हैं. इसके अलावा इसमें 24 वॉट का पावरफुल स्पीकर भी होगा. खास बात यह है कि आप इसे 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में 2 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं.
सोनी ब्राविया (55 इंच) एलईडी गूगल टीवी
यह एक टॉप ब्रांड का स्मार्ट टीवी (Smart TV) है, जो एलईडी डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में आता है. सोनी ब्राविया स्मार्ट टीवी में आपको 20 वॉट आउटपुट साउंड मिलेगा. जिसमें आप मनोरंजन के लिए सीरियल, मूवी और गेम्स का आनंद ले सकते हैं. इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और गेमिंग कंसोल का विकल्प है.