सामान्य ज्ञान

गर्मियों में घर को ठंडा रखने वाले पौधे

 

 

Plant For Summer Season : गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते है. कूलर से लेकर एसी तक सब अपने अपने बजट के हिसाब से घर में लगवाते है तब जाकर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है. इसी के साथ गर्मी से बचने के लिए लोग खाने पीने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है. लेकिन गर्मी कभी कभी इतना अधिक रूप ले लेती है कि इन सब से भी राहत नहीं मिलती. ऐसे में हम प्रकृति की ओर भागते है. कहा जाता है जहां पेड़ पौधे ज्यादा होते है, जहां हरियाली ज्यादा होती है वहां अपने आप तापमान 8 से 10 डिग्री कम हो जाता है.

अब हम अपने आस पास पेड़ पौधों का गार्डन तो तैयार नहीं कर सकते लेकिन घर में कुछ पौधों को लगाकर घर के तापमान को जरुर कम कर सकते है. तो चलिए हम आपको बताते है कि ऐसे कौन से पौधे है जिसे लगाने से घर ठंडा होता है.

स्नेक प्लांट

घर के तापमान को कम करना है तो आज ही स्नेक प्लांट को घर में लगायें. ये दिखने में सुंदर और बेहद ही कम पानी और धूप में चलने वाला प्लांट है. जिसकी वजह से ये घर में अच्छे से ग्रोथ करता है. ये पौधा रात में ऑक्सीजन देता है जिसकी वजह से आपका घर रात में ठंडा होता है.

एलोवेरा प्लांट

एलोवेरा प्लांट के बारे में सभी अच्छे से जानते है इस पौधे में इतने गुण है जिसे आप जानते भी नहीं होंगे. स्किन, बाल, हेल्थ के लिए तो फायदेमंद है ही इसके साथ साथ ये पौधा घर के तापमान को भी कम करने में मदद करता है. एलोवेरा में ऐसे गुण होते है जो हवा में मौजूद टॉक्सिन को हटाने का काम करते है जिसकी वजह से कमरा ठंडा होता है.

बेबी रबर प्लांट

बेबी रबर प्लांट देखने में काफी ज्यादा सुन्दर लगने वाला पौधा है. कमरे में इस पौधे को लगाने से कमरे में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड कम होती है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है जिसकी वजह से आपका कमरा ठंडा होता है. अगर आप अपने कमरे को ठंडा रखना चाहते है तो अपने कमरे में इस पौधे को लगा सकते है.

फर्न प्लांट

फर्न प्लांट कमरे में लगाने से भी कमरे का तापमान बहुत हद तक ठंडा होता है. ये पौधा हवा में मौजूद नमी को बरकरार रखने में मदद करता है जिसकी वजह से कमरे में नमी बनी रहती है और कमरा ठंडा रहता है. आप इस पौधे को मई से सितम्बर महीने में घर के अंदर लगा सकते है.

अरेका पाम ट्री प्लांट

घर के तापमान को कम करने के लिए अगर आप खास पौधे की तलाश कर रही है तो आप अपने घर में अरेका पाम ट्री प्लांट को लगा सकती है. ये पौधा भी हवा में मौजूद नमी को बनाये रखने में मदद करता है इसलिए आप घर के लिविंग रूम में इस पौधे को लगाएं. घर के तापमान को कम करने के साथ साथ ये पौधा अपनी खूबसूरती से आपके रूम को भी सजाने का काम करता है जिससे आपका लिविंग रूम सुन्दर दिखेगा.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image