बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को फिर मिलेगा मौका, निर्देश जल्द
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल और पूरक पाने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ऐसे छात्रों के लिए जुलाई-अगस्त में पूरक व क्रेडिट योजना परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए अगले महीने जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अंकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। क्रेडिट योजना के तहत कोई परीक्षार्थी जितने विषयों में पास है उन अंकों की क्रेडिट लेकर वह बाकी विषयों के लिए परीक्षा दे सकेगा। फेल और पूरक वाले छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी • 10वीं की परीक्षा 17923 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। इनमें 16 परीक्षार्थियों के नतीजे नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं। 281 परीक्षार्थी को पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं। 324 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी के तहत रोके गए हैं। इनके अलावा पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित होंगे। इसी तरह 12वीं में 22751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से, 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल के कारण, 279 को पात्रता के अभाव में और 43 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी के तहत रोके गए हैं। सात परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।