व्यापार

"Fire-Boltt Lumos: बजट स्मार्टवॉच ने दी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स"

 

अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच सेग्मेंट में कंपीटिशन अब और तगड़ा होता जा रहा है. घरेलू और विदेशी कंपनियां भी अब भारत में बजट स्मार्टवॉच लेकर आ रही हैं जो सभी जरूरी फीचर्स से लैस होती हैं. ऐसी ही एक और स्मार्टवॉच Fire-Boltt ने लॉन्च की है. कंपनी की ओर से लेटेस्ट वियरेबल Fire-Boltt Lumos में 1.91 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. वॉच का डिजाइन सिंपल लेकिन आकर्षक है. यह 1500 रुपए से भी कम की कीमत में आती है. आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में.

Fire-Boltt Lumos की कीमत

फायर-बोल्ट लुमोस पांच आकर्षक रंगों में आता है: काला, नीला, सोना, चांदी और गुलाबी सोना. यह सुनिश्चित करता है कि हर कोई अपनी शैली के लिए एकदम सही रंग चुन सके. स्मार्टवॉच 30 नवंबर को बाजार में आने के लिए तैयार है. लॉन्च के दौरान, इसे Fireboltt.com और Amazon.in पर 1,499 रुपए की विशेष प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Fire-Boltt Lumos की खासियत

नई फायर-बोल्ट लुमोस स्मार्टवॉच, चौकोर डायल के साथ आती है और स्टेनलेस स्टील बॉडी और मेटालिक स्ट्रैप के साथ एक प्रीमियम लुक देती है. इसमें 1.91 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन है, जो 240×280 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन पेश करती है. स्मार्टवॉच एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है.

Fire-Boltt Lumos हेल्थ सूट के तहत, लुमोस हार्टम रेट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग को पैक करती है. फिटनेस के शौकीनों के लिए, स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट है. वॉच के अन्य खास फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशन, बिल्ट-इन गेम्स, वेदर अपडेट, कैलकुलेटर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

 

 

 

 

#fireboltt #smartwatch #fireboltsmartwatch #mulundkar #yeoorhillsthane #lokmanyanagar #mulundcypress #runwalgreen #appleindia #upvanlake #upvan #mulund #mulundmoms #vivoindiamumbai #thanewest #mumbaikar #thanekar #firebolt #firebolttuniquecollectionthane #iitbombay #mumbaikarblogger #mumbaidiaries #mumbaiscenes #watch #mobilephotographyindia #amazfit #smartwatches #watches #maxima #delhi

Leave Your Comment

Click to reload image