व्यापार

"Simple Energy ने Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 दिसंबर को लॉन्च करने का ऐलान किया, कीमत ₹1.45 लाख से शुरू"

 

Simple Energy ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. यही वह समय है जब मॉडल के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. सिंपल वन की हालिया शुरुआत के बाद, सिंपल डॉट वन को कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सीरीज में एक सब-वेरिएंट के रूप में तैनात किया गया है.

कितनी होगी कीमत?

इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अधिक किफायती बनाकर दर्शकों के एक बड़े समूह के लिए अधिक सुलभ बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए सिंपल डॉट वन को सिंपल वन मॉडल के अधिक बजट-अनुकूल वैरिएंट के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक कीमत अगले महीने ही पता चलेगी। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सिंपल वन मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1.45 लाख (टैक्स और सब्सिडी से पहले) है.

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी ?

सिंपल डॉट वन को कंपनी के मौजूदा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. हालांकि इसमें 3.7 किलोवाट-आर क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया जाएगा, इसकी मदद से सिंगल चार्ज में इस ईवी को 151 किमी तक चलाया जा सकेगा. इस ईवी की रेंज बढ़ाने के लिए खास बदलाव किए गए हैं. यहां सीट के नीचे 30 लीटर का स्टोरेज एरिया मिलेगा, वहीं टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐप कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होगी. 

 

 

 

#electricscooter #escooter #scooter #electricvehicle #electricbike #ebike #electric #electricscooters #dualtron #scooters #electricmotorcycle #kickscooter #emobility #gogreen #scooterlife #segway #ninebot #electricmobility #ev #electricvehicles #escooters #escooterlife #ecofriendly #scootering #xiaomi #urbanmobility #motorcycle #goelectric #scootergang #citycoco

Leave Your Comment

Click to reload image