व्यापार

"iQoo 12 5G का भारत में लॉन्च, कम कीमत में पहले मॉडल्स की बचत के साथ"

 


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo का iQoo 12 5G अगले महीने भारत लॉन्च किया जाएगा. यह इस वर्ष जनवरी में पेश किए गए iQoo 11 5G की जगह लेगा. इस महीने की शुरुआत में iQoo 12 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें iQoo 12 और iQoo 12 Pro शामिल हैं. हालांकि, iQoo 11 Pro को देश में नहीं लाया गया था. इस वजह से केवल iQoo 12 ही भारत में बेचा जा सकता है.

iQOO ने इससे पहले पिछले फ्लैगशिप iQOO 11 5G स्मार्टफोन को बंद कर दिया था. अब आईक्यू इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर आईक्यू 12 को 15000 रुपये तक की छूट पर उपलब्ध कराया गया है.

iQOO 11 5G पर 15000 रुपये तक बचत

आईक्यू 11 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम वेरियंट को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. 16 जीबी रैम वेरियंट का दाम 64,999 रुपये है. अब इन वेरियंट को देश में क्रमशः 10,000 रुपये और 13,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. ऐमजॉन इंडिया से फोन खरीदने पर ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा, ऐमजॉन से फोन लेने पर 2,999 रुपये की कीमत वाले Vivo TWS Air ईयरबड्स भी फ्री मिलेंगे.

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO के इस फ्लैगशिप फोन में 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 16GB तक LPDDR5x RAM का सपोर्ट मिलता है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है.

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें Samsung ISOCELL GN5 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा.

यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi6, Bluetooth 5.3, USB Type C, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे.

 

 

 

 

 

#iqoo #pro #g #oneplus #realme #vivo #oppo #iqooneo #xiaomi #iqooz #tech #mi #vivov #technews #samsung #redmi #iqooindia #vivoiqoo #best #vivox #series #vivoz #apple #technology #india #snapdragon #android #poco #realmex #mobile

Leave Your Comment

Click to reload image