व्यापार

"Noise ColorFit Pro 5 और Pro 5 Max स्मार्टवॉच सीरीज भारत में लॉन्च, कई फीचर्स और कलर ऑप्शन्स के साथ"

 

 

Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है. कंपनी ने Noise ColorFit Pro 5 और Noise ColorFit Pro 5 Max नाम से दो स्‍मार्टवॉच को उतारा है. ये स्मार्टवॉच पिछले साल जून में लॉन्च की गई ColorFit Pro 4 सीरीज की जगह लेती हैं. नई स्‍मार्टवॉच को कई कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है और ढेरों स्‍पोर्ट्स मोड इनमें दिए गए हैं. ये स्‍मार्टवॉच SOS कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती हैं. कई सारे स्‍ट्रैप ऑप्‍शंस भी कंपनी ऑफर कर रही है, जिनमें लेदर, सिलिकॉन, नायलॉन और मेटल शामिल हैं.

अलग-अलग मॉडल की कीमत और उपलब्धता

नॉइज कलरफिट प्रो 5 दस कलर ऑप्शन में आती है, जैसे मिडनाइट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, सनसेट ऑरेंज, क्लासिक ब्लू, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट रोज़ गोल्ड, ऑलिव ग्रीन, रेनबो वीव और स्टारलाइट गोल्ड, जबकि प्रो 5 मैक्स में जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, क्लासिक ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट सिल्वर, सेज ग्रीन और शैडो ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं. ग्राहक स्मार्टवॉच को चार स्ट्रैप ऑप्शन में चुन सकते हैं, जिसमें एलीट (मेटल), क्लासिक (लेदर), लाइफस्टाइल (सिलिकॉन) और नायलॉन (वीव) शामिल है.

ColorFit Pro 5 के सिलिकॉन, लेदर और नायलॉन बेल्ट के साथ आने वाले सभी कलर मॉडल की कीमत 3,999 रुपये है जबकि मेटल बेल्ट के साथ आने वाले सभी मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है. वहीं दूसरी ओर, ColorFit Pro 5 Max के सिलिकॉन, लेदर और नायलॉन बेल्ट के साथ आने वाले सभी कलर मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है जबकि मेटल बेल्ट के साथ आने वाले सभी मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है. इन स्मार्टवॉच को भारत में नॉइज वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा और अथॉराइज्ड ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.

Noise ColorFit Pro 5 और Noise ColorFit Pro 5 Max के फीचर्स और खूबियां

नॉइज कलरफिट प्रो 5 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (390 x 450) पिक्सल है, जबकि मैक्स वेरिएंट में 1.96 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. दोनों डिस्प्ले के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. सीरीज में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है.

मिलता है SOS का सपोर्ट

स्मार्टवॉच नॉइज हेल्थ सूट से लैस हैं जो यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैक करने की सुविधा देता है. नॉइज कलरफिट प्रो 5 और नॉइज कलरफिट प्रो 5 मैक्स के साथ मौसम अपडेट, मौसम पूर्वानुमान का भी सपोर्ट मिलता है. यह 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड से लैस है और 150 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करता है. दोनों वॉच के साथ 7 दिन के बैटरी बैकअप का दावा है. वॉच SOS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं.

 

 

 

 

#noiseshots #noise #earbuds #music #noisemusic #gonoise #earphones #oneplus #pro #wirelessearbuds #tws #boat #noiseshotsx #realme #gadgets #instadaily #buds #instagood #bnw #photography #instagram #art #ig #quarantineandchill #sony #musiclover #realmenarzo #photooftheday #oppoencow #x

Leave Your Comment

Click to reload image