व्यापार

OnePlus 12: लॉन्च इवेंट की तारीख, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का विवरण

 

OnePlus ने 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले अपने लॉन्च इवेंट में आधिकारिक तौर पर OnePlus 12 को लॉन्च करने की घोषणा की है. चीन में OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने OnePlus 12 को ‘फ्लैगशिप ऑफ द डिकेट’ बताया है. OnePlus का आगामी फ्लैगशिप फोन, पावर के मामले में सभी Snapdragon 8 Gen 3 बेस्ड फोन को टक्कर देगा.

लॉन्च इवेंट की घोषणा के बाद Li Jie ने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इसका दावा करने की हिम्मत नहीं की है. टीम ने हुड के तहत फोन के कई पहलुओं को एडजेस्ट, पॉलिश और कस्टमाइज करना जारी रखा है.

ये स्मार्टफोन चीन में अगले महीने 5 दिसंबर को लॉन्च होगा जबकि भारत में इसकी एंट्री जनवरी में होगी. कंपनी ने Oneplus 11 को 54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ऐसे में नए फोन की कीमत 60,000 के आस-पास हो सकती है.

नई स्क्रीन और नया डिजाइन

रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्क्रीन काफी ज्यादा शार्प होगी. इसमें 1,440 x 3,168 pixels का रेज्योलूशन मिलेगा. स्क्रीन 2600 Nits तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी. इसका मतलब है कि आपको स्क्रीन पर वाइब्रेंट कलर मिलेंगे और ब्राइटनेस काफी ज्यादा होगी. इसके अलावा ब्रांड का नया डिस्प्ले कम पावर में लंबे समय तक चलेगा.

ब्रांड फोन के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव कर सकता है. इसमें आपको 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आएगा. कैमरा लेंस की पोजिशन में बदलाव किया जा सकता है. साइड बटन्स में कोई बदलाव नहीं होगा. फोन में सेंटर माउंट फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो OnePlus 12 में 40MP अल्ट्रावाइड लैंस, 64MP Omnivision OV64B पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा से लैस हो सकता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें मिल सकता है 32MP फेसिंग सेंसर. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी जानकारी दे चुकी है कि OnePlus 12 का LYT-T808 मेन कैमरा HyperTone कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ लाया जा रहा है.

बात करें बैटरी की तो OnePlus 12 में मिल सकती है 5,400mAh बैटरी. वहीं इसमें Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है. फिलहाल ये सभी लीक स्पेसिफिकेशंस हैं, जिनको कंपनी लॉन्चिंग के समय ही कन्फर्म करेगी. 

 

 

 

 

 

 

#oneplus #pro #iphone #samsung #apple #t #photography #oppo #android #smartphone #xiaomi #shotononeplus #mobile #realme #india #tech #vivo #technology #huawei #instagram #redmi #plus #s #mobilephotography #nature #instagood #mi #oneplusindia #g #oneplusphotography

Leave Your Comment

Click to reload image