व्यापार

"OnePlus 12 लॉन्च: 2K डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 100W चार्जिंग और भारी भरकम कीमत"

 

OnePlus ने चीनी बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च कर दिया है. OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है. इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,400mAh की बैटरी दी गई है. यहां हम आपको वनप्लस 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

OnePlus 12 की कीमत

  • OnePlus 12(12GB, 256GB) की कीमत करीब 50,600 रुपये है.
  • OnePlus 12 (16GB, 512GB) की कीमत 56,500 रुपये है.
  • OnePlus 12 (16GB, 1TB) की कीमत 62,400 रुपये है.

OnePlus 12 (24GB, 1TB) की कीमत 68,300 रुपये है.

OnePlus 12 चीन में 11 दिसंबर 2023 से उपलब्ध होगा. इसे 2024 की शुरुआत में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

OnePlus 12 5G में 6.82-inch का QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500Nits की है. ये अब तक की सबसे ज्यादा ब्राइटनेस वाली स्क्रीन है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के अब तक के सबसे फास्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है.

क्वालकॉम के अब तक के सबसे फास्ट चिपसेट

इसमें 24GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा, 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP के पेरिस्कोप लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. ये पहली बार हुआ है, जब OnePlus ने अपने किसी फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट जोड़ा है. डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

 

 

 

 

 

 

#oneplus #pro #iphone #samsung #apple #t #photography #oppo #android #smartphone #xiaomi #shotononeplus #mobile #realme #india #tech #vivo #technology #huawei #instagram #redmi #plus #s #mobilephotography #nature #instagood #mi #oneplusindia #g #oneplusphotography

Leave Your Comment

Click to reload image