व्यापार

"बजट 5G स्मार्टफोन्स: 10 हजार रुपये से कम कीमत में तीन सबसे अच्छे विकल्प"

 

 

भारत में 5G की लॉन्चिंग के साथ ही 5G स्मर्टफ़ोन्स की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है. मौजदा समय में लगभग सभी दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने-अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को लगातार लॉन्च कर रही है. लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐसे स्मार्टफोन है जिसे खरीदने के लिए आम आदमी का बजट थोड़ा कम पड़ जाता है. अगर आप भी नया 5जी फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है तो हम आज आप लोगों को तीन बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी कीमत 10 हजार रूपये से भी कम है.

10 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले तीन सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में आपको itel, Redmi और Lava जैसे ब्रैंड्स के अर्फोडेबल 5जी मोबाइल मिल जाएंगे.बेशक ये स्मार्टफोन्स कम कीमत में आते हैं लेकिन इन मॉडल्स में दिए गए फीचर्स कीमत के लिहाज से काफी बढ़िया हैं. आइए अब आपको एक-एक कर तीनों ही हैंडसेट्स कीमतों और इन मॉडल्स में मिलने वाली खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.

itel P55 5G

itel P55 5G स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 10499 रुपये खर्च करने होंगे, ये दाम फोन के 6GB/128GB वेरिएंट का है. अमेजन पर फोन के साथ 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, कूपन डिस्काउंट का फायदा मिलने के बाद यह फोन आपको 9999 रुपये का पड़ेगा.

itel P55 5G Specifications

itel P55 5G में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में 50MP एआई डुअल कैमरा दिया गया है. 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इस हैंडसेट की एक खास बात है वह यह है कि ये फोन आप लोगों को दो साल की वारंटी के साथ मिलेगा.

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,299 रुपये है, इस दाम में आप लोगों को 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि आप लोग रैम को 3GB वर्चुअल रैम की मदद से 7GB तक बढ़ा सकते हैं.

Lava Blaze 5G Specifications

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही फोन के रियर में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.फोन में दी गई 4 जीबी रैम को 3 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से आप लोग 7GB तक बढ़ा सकते हैं.

Redmi 13c

Redmi 13c 5G स्मार्टफोन को हाल ही में 9 हजार 999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है. उपलब्धता की बात करें तो इस डिवाइस की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी.

Redmi 13c Specifications

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, साथ ही बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. फोन में 8 जीबी रैम के साथ आपको 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है.

 

 

 

 

 

#smartphone #iphone #samsung #pro #apple #android #technology #mobile #xiaomi #tech #phone #oneplus #plus #s #instagood #huawei #ios #gadget #gadgets #tecnologia #oppo #celular #realme #technews #photography #smartphones #bhfyp #redmi #g #appleiphone

Leave Your Comment

Click to reload image