व्यापार

Infinix Smart 8 HD लॉन्च: 5000mAh बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ, कीमत 6000 रुपये से कम

 

इन्फिनिक्स ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की पावरफुल बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. वहीं कीमत की बात करें तो इन्फिनिक्स ने इस फोन को 6500 रुपये में पेश किया है, लेकिन आप इस फोन को फिलहाल 6000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. अगर आप भी इन्फिनिक्स के Infinix Smart 8 HD फोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम इसकी पूरी डिटेल आपको बता रहे हैं.

Infinix Smart 8 HD की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Infinix Smart 8 HD के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है. इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट के तहत स्मार्टफोन को 5,699 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसके लिए Axis Bank कार्ड से 10% इंस्टेंट शामिल है. इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 दिसंबर से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

डुअल सिम सपोर्ट वाला Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन Android 13 (Go Edition) पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन पंच होल कटआउट के साथ आती है. कंपनी ने इसमें Magic Ring फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को ऐपल के डायनैमिक आइलैंड की तरह ही नोटिफिकेशन्स, पंच होल काटआउट के पास मिलेंगे. इसमें बैकग्राउंड कॉल, लो बैटरी रिमाइंडर और दूसरे नोटिफिकेशन्स मिलेंगे. ये स्मार्टफोन octa-core Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है.

कैमरा

कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल-कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और एक AI सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा. इसके अलावा जो इस फोन में सबसे खास है वो मैजिक रिंग फीचर है जो एपल के डायनेमिक आइलैंड से प्रेरित है. Infinix Smart 8 HD में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है.

 

 

 

 

 

#infinix #samsung #realme #oppo #vivo #xiaomi #iphone #pro #nokia #redmi #infinixnote #huawei #advan #asus #infinixhot #apple #hpmurah #smartphone #tecno #evercoss #a #s #redminote #oneplus #android #opporeno #hot #poco #oppoa #handphone

Leave Your Comment

Click to reload image