व्यापार

IQOO 12 5G भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स

 

IQOO का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन IQOO 12 5G आज शाम को भारत में लॉन्च हो गया है. यह ‘क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3′ प्रोसेसर के साथ देश में लॉन्‍च होने वाला पहला स्‍मार्टफोन है. फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले, 5000 एमएएच की बैटरी, 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं. iQOO 12 5G में 50 मेगापिक्‍सल के दो रियर कैमरों के साथ एक 64 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो शूटर मिलता है. सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है. 50 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आने वाले इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं.

iQOO 12 5G की कीमत

भारत में iQOO 12 5G की कीमत 49,999 रुपये से शुरू की गई है. iQOO 12 5G को Thailand, Malaysia और Indonesia में 16GB RAM और 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, वहां इस मॉडल की कीमत THB 27,900 है. इस स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इसे अमेजन (Amazon) की वेबसाइट या ऐप से खरीदा जा सकता है.

iQOO 12 5G पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

iQOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है. ब्रांड नियमित और मौजूदा Vivo/iQOO यूजर के लिए 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है. आने वाले स्मार्टफोन अन्य iQOO स्मार्टफोन की तरह ही अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होंगे.

प्रोसेसर और कैमरा सेटअप है खास

इस फोन में क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस फोन का AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से भी ज्यादा है. जिन लोगों को नहीं पता कि AnTuTu स्कोर क्या होता है तो दरअसल, AnTuTu स्कोर कई टेस्ट को मिलाकर एक सम्रग यानि टोटल स्कोर होता है. पुराने चिपसेट के मुकाबले नई चिप बेहतर परफॉरमेंस और पावर एफिशिएंट है.

फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 3 कैमरे रियर पैनल पर मिलेंगे जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का कैमरा कंपनी देगी. फोन में 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. IQOO 12 5G में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. 

 

 

 

 

 

#iqoo #pro #g #oneplus #realme #vivo #oppo #iqooneo #xiaomi #iqooz #tech #mi #vivov #technews #samsung #redmi #iqooindia #vivoiqoo #best #vivox #series #vivoz #apple #technology #india #snapdragon #android #poco #realmex #mobile

Leave Your Comment

Click to reload image