व्यापार

Fire-Boltt ने लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच "Fire-Boltt Armour" - जानें कीमत और विशेषज्ञ

 

Fire-Boltt ने स्मार्टवॉच सेग्मेंट में नए वियरेबल को पेश किया है. कंपनी की ओर से लेटेस्ट वियरेबल Fire-Boltt Armour में 1.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें 400 x 400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है. वॉच का डिजाइन आकर्षक है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट-इन माइक के साथ आती है. आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में.

Fire-Boltt Armour की कीमत

Fire-Boltt Armour की कीमत भारत में 1499 रुपये है. इस कंपनी ने Black, Camo Black, Green, Gold Black, और Silver Green कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है. स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon ई-कॉमर्स से भी खरीदा जा सकता है.

Fire-Boltt Armour के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको मेटल केस और ग्लास डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको 1.6 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसे 400 x 400 पिक्सल रिजॉल्यूशन 600nits की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन-डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है. इसमें आपको रोटेशनल क्राउन और पावर बटन के कई वॉच फेस का ऑप्शन भी मिलता है. इसके अलावा डिवाइस में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है. आप इस डिवाइस की मदद से मौसम की जानकारी, स्टॉपवॉच और अलार्म जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ फीचर्स दिए गए है, जिसमें स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते है. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 600mAh बैटरी मिलती है, जिसमें 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 5 दिनों तक और स्टैंडबाय मोड में 25 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. 

 

 

 

 

 

 

#fireboltt #smartwatch #fireboltsmartwatch #mulundkar #yeoorhillsthane #lokmanyanagar #mulundcypress #runwalgreen #appleindia #upvanlake #upvan #mulund #mulundmoms #vivoindiamumbai #thanewest #mumbaikar #thanekar #firebolt #firebolttuniquecollectionthane #iitbombay #mumbaikarblogger #mumbaidiaries #mumbaiscenes #watch #mobilephotographyindia #amazfit #smartwatches #watches #maxima #delhi

Leave Your Comment

Click to reload image