व्यापार

Kia ने भारतीय मार्केट में अपने लोकप्रिय एसयूवी, Kia Sonet का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जानिए इसके डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स

 

 


साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी मशहूर और सबसे सस्ती एसयूवी Kia Sonet के नए फेसलिफ्ट मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. किआ इंडिया के तरफ से ये तीसरा मौका था, जब कंपनी ने किसी एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू भारतीय सरज़मीं से किया है. कंपनी ने नई Kia Sonet Facelift में एक से बढ़कर एक शानदार और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इस एसयूवी सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. तो आइए देखें कैसी है नई Kia Sonet.

डिजाइन

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में किआ सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है तो वहीं DRL की प्लेसमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है. केवल इतना ही नहीं, फेसलिफ्ट मॉडल में नई हेडलाइट और फ्रंट बंपर भी मिलेगा.रियर में एलईडी लाइट बार दिया गया है, जो दोनों ही टेललाइट्स को जोड़ता हुआ नजर आएगा.

फीचर्स

किआ की इस एसयूवी में 10.25 इंट की मेन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. साथ ही आपको 10.25 इंच का एलसीडी ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट मिलेगी. इस कार में 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और Amazon Alexa सपोर्ट मिलेगा. इस कार में कंपनी की तरफ से आप लोगों को 15 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

फीचर्स की बात करें तो नई सोनेट में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. ये सभी समान फीचर्स अपडेटेड वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी मिलते हैं.

टॉप वेरिएंट में 10 एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) के साथ स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं. इस एसयूवी में तौर पर ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है.

पॉवरट्रेन में नहीं हुआ है बदलाव

नई सोनेट फेसलिफ्ट भी ऑनगोइंग मॉडल की तरह पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, लेकिन कंपनी ने नए मॉडल के साथ डीजल मैनुअल वेरिएंट को लाइनअप में फिर से शामिल किया है. एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिसमें 83PS, 5MT के साथ 1.2L पेट्रोल, 120PS, 6iMT और 7DCT के साथ 1.0L टर्बो पेट्रोल, और 116PS, 6MT, 6iMT और 6AT के साथ 1.5L डीजल इंजन शामिल हैं. 

 

 

 

 

 

 

#kia #hyundai #toyota #bmw #honda #ford #nissan #mazda #car #audi #chevrolet #cars #mercedes #k #renault #volkswagen #mitsubishi #kiamotors #jeep #kiario #kdm #suzuki #carsofinstagram #lexus #cerato #auto #fiat #optima #kiastinger #kiasportage

Leave Your Comment

Click to reload image