व्यापार

"महिंद्रा बोलेरो: 2026-27 में नए जेनरेशन के साथ लौटेगा, 2,000 करोड़ की निवेश पर तैयारी शुरू"

 

महिंद्रा बोलेरो ने 2000 में अपनी शुरुआत के बाद से टियर II और टियर III शहरों में लगातार अपना दबदबा बनाकर रखा है. भारत में 23 साल पूरे करने के बाद यह एसयूवी अब 2026 या 2027 में जेनरेशन अपडेट के साथ आएगी. अपकमिंग बोलेरो का निर्माण महिंद्रा के बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म, जिसका कोडनेम U171 है, पर किया जाएगा. जिसका उपयोग ब्रांड की भविष्य में आने वाले एसयूवी और पिकअप ट्रकों में भी किया जाएगा. इस नए आर्किटेक्चर को विकसित करने के लिए महिंद्रा ने 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की तैयारी की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई बोलेरो के डिजाइन और फीचर्स में खास अपडेट जोड़ेगी. ये भी कहा जा रहा है कि इस SUV को कई सारे सिटिंग ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा.

Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा बोलेरो को कई सिटिंग ऑप्शन में लाया जाएगा. इनमें से एक 5-सीटर वर्जन होगा जिसकी लम्बाई 4 मीटर से कम होगी. ये मॉडल मौजूदा बोलेरो और बोलेरो नियो को रिप्लेस करेगा. इसके अलावा एक थ्री-रो मॉडल भी होगा जो 7-सीटर ऑप्शन में आएगा. इसे महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम से लाया जा सकता है.

Mahindra Bolero की सेफ्टी

नई बोलेरो को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिले, इसके लिए बोलेरो में कुछ खास सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि नई बोलेरो की तीसरी रो में Mahindra ScorpioN की तरह फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स दी जाएंगी. इतना ही नहीं बोलेरो का 9-सीटर मॉडल भी लाया जा सकता है, जो फोर्स सिटीलाइन MUV को टक्कर देगा. इतना ही नहीं नई बोलेरो कई सारे व्हीलबेस ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

 

#mahindra #x #thar #mahindrathar #jeep #offroad #xuv #scorpio #cars #mahindrascorpio #mahindraadventure #india #mahindraxuv #fortuner #car #jeeplife #offroading #ford #bolero #toyota #mahindrabolero #tata #suv #instagram #modified #thargarh #jatt #carsofinstagram #punjab #mahindrajeep

Leave Your Comment

Click to reload image