व्यापार

"Lava Storm 5G स्मार्टफोन का लॉन्च 21 दिसंबर को, कीमत कम से कम 15,000 रुपये की उम्मीद"

 

Lava Storm 5G भारत लॉन्च की तारीख इस सप्ताह के लिए निर्धारित की गई है, घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड ने सोमवार (18 दिसंबर) को एक्स के जरिए से इसकी घोषणा की. Lava ने एक आधिकारिक टीजर वीडियो और पोस्टर जारी किया है, जो अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन की एक हल्की झलक पेश करता है. लावा स्टॉर्म 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप देखा गया है. टीजर हैंडसेट के लिए कम से कम दो कलर ऑप्शनो में पेश किया जाएगा. लावा स्टॉर्म 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC पर चलाने की उम्मीद है.

कंपनी इस फोन को 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अपकमिंग फोन के चिपसेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है.

Lava Storm 5G के फीचर्स

डीजर वीडियो से Lava Storm 5G के कलर वेरिएंट का भी खुलासा हो गया है. कंपनी इसे फिलहाल अभी ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च कर सकती है. अगर इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.

Lava Storm 5G कीमत

Lava Storm 5G की कीमत की जानकारी और स्पेसिफिकेशन फिलहाल अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि, टिप्सटर मुकुल शर्मा का दावा है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC पर बेस्ड है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. ऑनबोर्ड मेमोरी 16GB है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की भी बात कही गई है. 

 

 

 

 

 

#lava #volcano #nature #iceland #eruption #travel #volcanoes #etna #lavaflow #photography #volcanoeruption #landscape #sicily #sicilia #naturephotography #art #magma #hiking #o #vulcano #volcan #hawaii #fire #ig #carrolimpo #motolimpa #esteticaautomotiva #lavacar #detalhamentoautomotivo #handmade

Leave Your Comment

Click to reload image