व्यापार

"Samsung गैलेक्सी S24 सीरीज को 17 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जानिए डिटेल्स"

 

Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी इन फोन्स को अगले महीने यानी जनवरी में लॉन्च करेगा. इसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च डेटा का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टिप्स्टर्स ने इसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है.

कब होगा लॉन्च ?

Galaxy Unpacked इवेंट भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को होगा. हालांकि, लीक में कोरियन स्टैंडर्ड टाइम दिया गया है, जिसके मुताबिक ये इवेंट 18 जनवरी को होगा. इवेंट San Jose, कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगा. इस इवेंट में कंपनी तीन स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra लॉन्च कर सकती है. फोन की डिलीवरी 26 जनवरी से 30 जनवरी के बीच शुरू हो सकती है.

सामने आई छोटी सी क्लिप

बता दें, हर साल अनपैक्ड इवेंट में ही कंपनी गैलेक्सी एस सीरीज को लॉन्च करता आया है. शेयर की गई छोटी सी क्लिप में ‘गैलेक्सी एआई’ पर प्रकाश डाला गया है. यह सुझाव देता है कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में सैमसंग का इन-हाउस एआई चिप होगी. एक दिलचस्प बात यह है कि टीजर में एक एनिमेटेड आइकन है जो Google के बार्ड AI लोगो जैसा दिखता है.

मिलेंगे 3 बड़े अपग्रेड

गैलेक्सी S23 में शानदार कैमरा होने के बावजूद इसमें फोटो कई बार ओवर सैचुरेटेड हो जाती थी जिसके चलते फोटो में कलर ऑरिजिनल नहीं लगते थे. इस परेशनी को गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में खत्म किया गया है और इसमें आपको इम्प्रूव्ड सेचुरेशन और शार्पनेस मिलेगी. इसकी जानकारी Zdnet की रिपोर्ट में लिक्स्टर Sondesix के हवाले से दी गई है.

AI फीचर से लैस होगा स्मार्टफोन

सैमसंग की नई सीरीज में आपको AI का सपोर्ट मिलेगा और ईमेल लिखने, फोटो जनरेट और टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के साथ-साथ वॉइस को समझने आदि में भी AI महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके अलावा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलने की बात कही जा रही है जो अगर सच होती है तो ये स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max और गूगल के पिक्सल Pro से भी बेहतर इस मामले में होगा.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सैमसंग, गैलेक्सी S24 को 8GB रैम और S24 प्लस को 12GB रैम के साथ लॉन्च कर सकती है. हालांकि 8GB रैम एक तरीके से कम है क्योकि इसमें AI फीचर्स मिलेंगे जिन्हें काम करने के लिए ज्यादा रैम की जरूरत होती है. 

 

 

 

 

 

#samsung #iphone #apple #xiaomi #oppo #s #plus #vivo #huawei #smartphone #android #samsungs #pro #realme #photography #mobile #samsunggalaxy #technology #galaxys #oneplus #lg #tech #redmi #a #nokia #samsunga #instagram #ultra #asus #note

Leave Your Comment

Click to reload image