व्यापार

"बजाज ऑटो ने मोस्ट अवेटेड फ्लैक्स-फ्यूल बाइक Pulsar NS160 और Dominar 400 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया"

 

भारत की राजधानी नई दिल्ली में 1 से 3 फरवरी तक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 आयोजित किया गया था. इस दौरान टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपने मोस्ट अवेटेड फ्लैक्स–फ्यूल मॉडल पर बेस्ड Pulsar NS160 पेश किया है. इसके अलावा, ब्रांड ने Dominar 400 का फ्लैक्स–फ्यूल मॉडल भी शोकेस किया है. इसका मतलब है कि अपकमिंग बाइक पेट्रोल पर नहीं बल्कि फ्लैक्स–फ्यूल पर चलेंगी. इसके लिए दोनों बाइक के इंजन को मॉडिफाई किया गया है. इसके बाद इस बाइक को ग्राहक एथेनॉल–ब्लैंडेड पेट्रोल पर चला पाएंगे. आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से.

कैसा है डिजाइन?

बजाज पल्सर और डोमिनार के फ्लैक्स-फ्यूल वर्जन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये दिखने में भारत में बिक रहे मौजूदा मोटरसाइकिल के जैसी हैं. भारत में Pulsar NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है. वहीं, Dominar 400 के दाम की बात करें तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 2.30 लाख रुपये है.

Bajaj लाएगी CNG बाइक

बजाज ऑटो के स्टॉल में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है. इसके अलावा बजाज ने Qute CNG थ्री-व्हीलर को भी शोकेस किया है. हाल ही में बजाज ने ऐलान किया कि वो सीएनजी से चलने वाली बाइक बना रही है. यह देश की पहली सीएनजी बाइक होगी. बजाज का फोकस भारत में इको-फ्रेंडली गाड़ियां उपलब्ध कराना है. जो दो फ्लैक्स-फ्यूल बेस्ड बाइक पेश हुई हैं, ये इसी बात का नतीजा है.

कच्चे तेल का आयात घटेगा देश के कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए भारत सरकार फ्लेक्सी-ईंधन वाहनों को अनिवार्य कर रही है. ये सस्ते दामों पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं. यह ईंधन चीनी के लिए उपयोग किए जाने वाले गन्ने जैसे कृषि अपशिष्ट से उत्पन्न होता है. इसलिए, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं, इससे कृषि को भी बढ़ावा मिल सकता है. भारत सरकार अतिरिक्त इथेनॉल के साथ ईंधन पर चलने वाले वाहनों को अनिवार्य बनाने का प्रयास कर रही है.

 

 

 

 

#bajaj #pulsar #ns #rs #ktm #duke #dominar #yamaha #kerala #r #bajajpulsar #pulsarns #bikelife #biker #ktmrc #ktmduke #v #riders #honda #motorcycle #modified #bike #bikersofinstagram #photography #pulsarrs #kawasaki #love #india #suzuki #instagram

Leave Your Comment

Click to reload image